गानों से ज्यादा अपनी करतूतों से लाइमलाइट में बने रहते हैं मीका सिंह

10 जून, 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मे मीका आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Caption: mikasingh/Insta

मीका सिंह ने एक पार्टी में राखी सावंत को किस किया था, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। यही वह घटना थी जिसने मीका सिंह को बॉलीवुड में काफी मशहूर कर दिया था।

Caption: mikasingh/Insta

साल 2018 में एक लड़की द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत करने पर मीका को यूएई पुलिस ने हिरासत में लिया था। 

Caption: mikasingh/Insta

साल 2014 में मीका के खिलाफ हिट एंड रन का केस भी दर्ज हो चुका है। सिंगर पर अपनी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा को ठोकर मारने का आरोप लगा था।

Caption: mikasingh/Insta

मीका पर कस्टम ड्यूटी की चोरी का भी इल्जाम लग चुका है। बैंकॉक से मुंबई से आते समय तय सीमा से ज्यादा विदेशी करेंसी साथ लाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Caption: mikasingh/Insta

मीका और उनके भाई दलेर मेहंदी पर डांस ट्रूप के बहाने कबूतरबाजी यानी की पैसे लेकर लोगों को अवैध रूप से दूसरे देश पहुंचाने के आरोप लगे थे।

Caption: mikasingh/Insta

साल 2015 का मामला है जब दिल्ली में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान मीका सिंह का एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने का वीडियो मंच पर वायरल हुआ था।

Caption: mikasingh/Insta