कामठी में ठेका मजदूरों के लिए 5 हजार घरों की घोषणा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और नागपुर के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कामठी शहर में जिलाधिकारी कार्यालय में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) से संबंधित एक समीक्षा बैठक ली। शुक्रवार को बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
बावनकुले ने बताया कि कोराडी और खापरखेड़ा विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए 5,000 घरों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। ये घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रियायती दरों पर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कामठी शहर में 2,500 नए घरों के निर्माण की भी घोषणा की।
बावनकुले ने आगे कहा कि भीलगांव और खैरी क्षेत्र में पहले से चल रहे 5,000 घरों के निर्माण कार्य में से 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नागपुर शहर और जिले में कुल 5,500 तैयार घर पात्र नागरिकों को दिए जाएंगे, जिनका वितरण मुख्यमंत्री घरकुल योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बावनकुले ने जानकारी दी कि हिसलॉप कॉलेज के पास स्थित म्हाडा इमारत का जल्द ही पुनर्विकास किया जाएगा। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने और झुग्गीवासियों को पक्के मकान देने की योजना को भी लागू किया जाएगा। नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त झुग्गीवासियों की सूची तैयार कर रहे हैं, ताकि पात्र लाभार्थियों की पहचान की जा सके।
🟧 25 – 04 – 2025 |📍नागपूर | पत्रकारांशी संवाद
येत्या दोन वर्षात प्रधानमंत्री आवास योजनेतून 30 लाख घरे निर्माण होणार.#Maharashtra #Nagpur #GuardianMinister #RevenueMinister #ChandrashekharBawankule pic.twitter.com/hJT1g78yyq
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) April 25, 2025
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत झुग्गीवासियों के लिए घर बनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री एक साथ 20 लाख घरों को मंजूरी दे रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद और 10 लाख घरों की योजना शुरू की जाएगी। इस तरह कुल 30 लाख घरों का लक्ष्य रखा गया है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि अगले 2 वर्षों में इन घरों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से यह विशाल पैकेज महाराष्ट्र के लिए लाया गया है। बावनकुले ने भरोसा दिलाया कि नागपुर जिले में कोई भी खेत मजदूर झुग्गी में नहीं रहेगा, सभी को पक्के घर उपलब्ध कराए जाएंगे।