By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल हाथ द्वारा की गई कारीगरी से बनाई जाती है।
All Source: Freepik
बाजार में कोल्हापुरी चप्पल बहुत हैं जिससे असली का पहचान कर पाना मुश्किल है।
असली नकली कोल्हापुरी चप्पल की पहचान आपको लेदर की क्वालिटी से हो जाएगी।
कोल्हापुरी चप्पलों की सिलाई, कटाई और डिजाइन खास तरह का होता है।
मशीन की बनी हुई चप्पल और हाथ से बनी हुई चप्पलों में अंतर दिख जाता है।
पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल में टी शे स्ट्रैप, रंगी धागे, मिरर वर्क आता है।
असली कोल्हापुरी चप्पल पहनने में काफी हल्की और आरामदायक होती हैं।
असली कोल्हापुरी चप्पल को बनने में समय लगता है जिसकी वजह से महंगी होती हैं।