By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को लेकर कई धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है। उनकी जन्म कथा और लीलाएं कई बार आपने सुनी होगी।
कहा जाता है कि हनुमान जी की माता अंजनी भी बचपन में काफी नटखट और चंचल थी जिसकी वजह से उन्हें श्राप मिला।
पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी की माता अंजनी पूर्व जन्म में इंद्र देव की सभा में अप्सरा हुआ करती थीं।
पूर्व जन्म में उनका नाम पुंजिकस्थला था और वह काफी रूपवती स्त्री थीं। लेकिन उनके नटखटपन ने उन्हें वानरी बना दिया।
एक बार पुंजिकस्थला ने भूल से तपस्या कर रहे ऋषि के ऊपर फल फेंक दिया था। जिससे वह क्रोधित हो गए।
ऋषि ने गुस्से में आकर पुंजिकस्थला को श्राप दिया कि वह जब किसी से प्रेम करेंगी तो वानरी बन जाएंगी।
जब पुंजिकस्थला ने ऋषि से क्षमा मांगी तो उन्होंने कहा कि वानरी के रूप में तुम बहुत ही तेजस्वी और आकर्षक होगी। साथ ही तुम्हें तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होगी।
ऋषि के श्राप के कारण ही अंजनी को वानरराज केसरी से प्रेम हुआ और आशीर्वाद स्वरूप शिवजी के अंश के रूप में हनुमान जी जैसे पुत्र की प्राप्ति हुई।