BYD Seagull की कीमत 78,800 युआन है जो भारतीय रुपये में सिर्फ 9.35 लाख रुपये है। इसी तरह यह BYD ब्रांड की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी है।
Source - Social Media
इस सब कॉम्पैक्ट हैचबैक में बीवाईडी सीगल दिखता है और विशेषताएं 3.78 मीटर लंबाई, 1.71 मीटर चौड़ाई और 1.54 मीटर ऊंचाई में हैं। सीगल का व्हीलबेस 2500mm है। यह BYD डॉल्फिन की तुलना में छोटा है।
Source - Social Media
BYD Seagull में LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड फ्रंट फेस, सिंगल वाइपर, लार्ज विंडशील्ड, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, कनेक्टेड LED लाइट बार, LED टेल लाइट्स और रूफ स्पॉइलर हैं।
Source - Social Media
BYD Seagull में 55 kW (74 हॉर्सपावर) का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। इसमें 30kW और 38kW के दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। सिंगल चार्ज में इसकी रेंज क्रमश: 305 किमी और 405 किमी है।
Source - Social Media
दोनों बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। बैटरी को 80% तक चार्ज करने में केवल 30 मिनट का समय लगता है।
Source - Social Media
सीगल में डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम, 5-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग 1.2.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड और दो कप होल्डर हैं।
Source - Social Media
BYD Seagull को निकट भविष्य में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।