में सबसे पहली फिल्म कौन सी देखी थी? जानें

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

महात्मा गांधी ने थिएटर 

2 अक्टूबर का दिन गांधी जंयती के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको उनके एक ऐसे सीक्रेट के बारे में बताएंगे, जो शायद ही आपने सुना हो।

गांधी जंयत

आज आपको बताएंगे वो किस्सा जब पहली और आखिरी बार महात्मा गांधी फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे। 

पहली फिल्म

कहते हैं बापू ने जब पहली बार फिल्म देखी, तो वो आधी फिल्म देखकर ही वापस लौट आए। महात्मा गांधी को फिल्म और सिनेमा से कोई खास दिलचस्पी नहीं थी।

आधी फिल्म देख लौटे

ये फिल्म उनके ही आदर्शों के इर्द गिर्द बुनी गई थी, लेकिन बापू को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी। 

नहीं आई पसंद

महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सिर्फ एक फिल्म देखी थी। जिसका नाम है रामराज्य।

रामराज्य

ये फिल्म बापू के उन आदर्शों पर ही थी, जिन्हें वो देश में रामराज लाने के लिए अहम मानते थे। साल 1943 में आई इस फिल्म में बापू के आदर्शों बनी थी। 

बापू के आदर्श

निर्देशक विजय भट्ट की इसी बात से प्रभावित होकर बापू ने फिल्म देखने का मन भी बनाया था। बापू आधी फिल्म में ही थिएटर से बाहर आ गए।

विजय भट्ट ने बनाई फिल्म

फिर नहीं देखी फिल्म

खबरों के मुताबिक इसके बाद बापू ने कभी कोई फिल्म नहीं देखी थी। ये पहली और आखिरी बार था जब महात्मा गांधी ने कोई फिल्म देखी। 

मनोरंजन की खबरें