By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर सबसे लंबे समय से टेलीकास्ट होने वाले शोज में से एक है, जिसमें भव्या गांधी टप्पू के किरदार से फेमस हुए।
शो में कई साल तक ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी ने 7 साल पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था।
फिल्मों पर फोकस करने के लिए भव्या गांधी ने टीवी से ब्रेक ले लिया था।
अब वह 7 साल बाद पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। वह सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में नजर आने वाले हैं।
इसमें उनका किरदार टप्पू से बिलकुल हटकर होगा। शो में वह साइको विलेन के रोल में दिखेंगे।
भव्या ने कहा, ‘प्रभास की भूमिका में कदम रखना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है क्योंकि मैं पहली बार एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं।
भव्या ने कहा, यह भूमिका ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है’।
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रभास का किरदार अप्रत्याशित है। वह एक पल शांत तो दूसरे ही पल अपने आस-पास के लोगों के लिए खतरा बन जाता है।