Ramzan Faishion Tips: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है जहां पर इस मौके पर सुबह के समय सेहरी लेना और इफ्तार में रोजा तोड़ा जाता है। दिनभर बिना कुछ खाएं रोजा रखना होता है। रमजान के खास मौके पर आप इफ्तार में बेस्ट दिखना है तो आप लेटेस्ट डिजाइन के यह पाकिस्तानी सूट पहन सकते है जो आपको खूबसूरत बनाते है।
1-फ्लोरल प्रिंट पाकिस्तानी सूट - रमजान के मौके पर आप इस खास डिजाइन के सूट पहन सकते है। फ्लोरल प्रिंट में आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंट पाकिस्तानी सूट का चुनाव कर सकती हैं और इस सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसका प्रिंट आपको पसंद आएगा साथ ही आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन ही इन दोनों ही जगहों से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
2-एम्ब्रॉयडरी वर्क पाकिस्तानी सूट- इफ्तार पार्टी के लिए आप कोई नया स्टाइल का सूट तलाश कर रही है तो इस स्टाइल को चुन सकती है। सूट नेट स्लीव्स साथ ही इसके साथ जो दुप्पटा है वो बी नेट है जो आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा। यह सूट आपको कई कलर और एम्ब्रॉयडरी वर्क में मिल जाएगा।आप इस तरह के सूट के एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट का चुनाव कर सकती हैं इस खरीदने के लिए आप 1,000 से 2,000 रुपये खर्च कर सकते है।
3-थ्रेड वर्क पाकिस्तानी सूट- इफ्तार पार्टी के लिए आप इस थ्रेड वर्क वाले पाकिस्तानी सूट को भी पहनने के लिए चुन सकते है। इस सूट में थ्रेड वर्क में फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है और इस सूट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों ही जगहों 1200 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।सिंपल हील्स साथ ही पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।