जेडन सील्स, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच रोमांचक मोड़ पर जरूर है, लेकिन इसके बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अनुशासनहीन आचरण के चलते कार्रवाई की है।
24 वर्षीय जेडन सील्स को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस घटना के बाद उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। यह पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा उल्लंघन है, जिससे अब उनके खाते में कुल दो डिमेरिट अंक दर्ज हो चुके हैं। आईसीसी के इस फैसले के बाद सील्स का नाम उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें मैदान पर अनुचित व्यवहार के कारण सजा भुगतनी पड़ी।
यह घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर को भारत की पहली पारी के दौरान हुई थी। मैच के 29वें ओवर में जेडन सील्स ने अपनी फॉलो-थ्रू में गेंद उठाकर भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर फेंकी। गेंद सीधे जाकर जायसवाल के पैड पर लगी। सील्स ने दावा किया कि उन्होंने गेंद रन आउट के प्रयास में फेंकी थी, लेकिन मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने वीडियो फुटेज देखने के बाद माना कि यह हरकत अनावश्यक और अस्वीकार्य थी। इसके बाद सील्स को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.9 के तहत दोषी ठहराया गया, जिसमें किसी खिलाड़ी पर या उसके पास गेंद या उपकरण को अनुचित तरीके से फेंकना अपराध माना जाता है।
West Indies pacer found guilty of breaching the ICC Code of Conduct during the second #INDvWI Test.https://t.co/0FZ42VYRSx — ICC (@ICC) October 12, 2025
ऑन-फील्ड अंपायर्स रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल राइफल, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर के. एन. अनंतपद्मनाभन ने इस घटना की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के आधार पर आईसीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सील्स पर आर्थिक जुर्माना और डिमेरिट अंक जोड़ने का फैसला सुनाया।
ये भी पढ़ें: मैदान पर दिखा स्मृति मंधाना का जलवा, बल्ले से मचाया हाहाकार, बना डाले 2 बड़े रिकॉर्ड
आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन में खिलाड़ियों को अधिकतम मैच फीस का 50 प्रतिशत तक जुर्माना और 1 से 2 डिमेरिट प्वाइंट दिए जा सकते हैं। सील्स को हालांकि न्यूनतम सजा मिली है, लेकिन यह उनके रिकॉर्ड पर असर डालेगी। वेस्टइंडीज टीम इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। अब दिल्ली टेस्ट में टीम वापसी की कोशिश कर रही है, मगर जेडन सील्स की यह हरकत टीम के लिए एक और झटका बन गई है।