छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: रेलवे स्टेशन एमआईडीसी क्षेत्र में छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत एमआईडीसी क्षेत्र में चार बड़ी दुकानों पर एक व्यक्ति ने बिना किसी अनुमति या स्वामित्व के दस्तावेज के अतिक्रमण कर लिया था।
सोमवार की दोपहर 2:30 बजे इस अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक जी। श्रीकांत के आदेश पर अतिक्रमण नियंत्रण अधिकारी संतोष बाहुले के मार्गदर्शन में दोपहर भीका मस्के नामक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन एमआईडीसी के पास मुख्य सड़क और खुले स्थान पर 50 गुणा 20 क्षेत्रफल में लगे चार छोटे शटर निर्माण कर उसमें चाय, कॉफी, जेरॉक्स और अन्य सामग्री बेचने की दुकान लगा ली थी।
इसी व्यक्ति ने सामने फुटपाथ पर 10 गुणा 40 क्षेत्रफल में लोहे का शेड बनाकर सामने कम्पाउंड वाल बनाकर पैदल मार्ग को पूरी तरह अपने कब्जे में लिया था। इससे छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के साथ-साथ शाम के समय इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती थी और सिगरेट, गुटखा व अन्य अवैध सामान की बिक्री चल रही थी। इसकी सूचना जैसे ही कमिश्नर को मिली तो कमिश्नर ने कार्रवाई के आदेश दिए। इस कार्रवाई में शेड की जमीन को पूरी तरह से नाट कर 03 दुकानों को बेदखल कर दिया गया। शेष एक दुकान की सामग्री हटाने के लिए वरिष्ठों की स्वीकृति से समय दिया गया।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar MNC में दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी, 7 अधिकारियों का होगा प्रमोशन
यह कारखाना पूरी सड़क पर अनधिकृत निर्माण था। इस निर्माण की जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया, साथ ही, वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत टाउन हॉल में एक बेकारी चालक ने बेकरी से निकलने वाले छुए के लिए चिमनी का निर्माण किया था। इससे आसपास के क्षेत्र के नागरिक धुएँ से परेशान हो रहे थे। इस संबंध में सहायक आयुक्त के पास शिकायत प्राप्त हुई थी।
इस शिकायत के अनुसार, उक्त चिमनी को ध्वस्त कर दिया गया, उक्त कार्रवाई आयुक्त एवं प्रशासक जी श्रीकांत के आदेश पर और अतिक्रमण नियंत्रण अधिकारी सतोष वाहुले के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त वार्ड क्रमांक 09 शेख समीउद्दीन बदीउद्दीन, सहायक आयुक्त वार्ड क्रमांक 01 सविता सोनवणे, अतिक्रमण निरीक्षक श्रद्धा बोरुडे, संजय सुरडकर, अतिक्रमण निरीक्षक सैयद जमशेद, रवींद्र देसाई सागर श्रेष्ठ के साथ नागरिक मित्र दल प्रमुख प्रमोद जाधव शामिल थे।