घर पर आसानी से बनाएं आंवले की चटनी

1  Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सर्दियों के समय बाजार में आंवला दिखाई देता है जो विटामिन सी का अच्छा सोर्स है।

आंवला

All Source: Freepik

आंवले को आप चटनी के तौर पर खा सकते हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

चटनी

5-6 आंवले, हरा धनिया, हरी मिर्च, लहसुन, जीरा, नमक, नींबू और थोड़ा सा पानी।

सामग्री

सबसे पहले आंवले को धोकर हल्का सा उबाल लें जिससे गुठली निकल जाए।

आंवला उबालें

अब मिक्सर जार में आंवला, धनिया, हरी मिर्च, लहसुन, जीरा और नमक डालें।

मिक्स करें

इसमें पानी डालकर बारीक पेस्ट बनने तक पीसना है। खटास के लिए नींबू भी मिला सकते हैं।

तैयार है चटनी

इस तरह आंवले की स्वादिष्ट चटनी तैयार है जिसे आप पराठे, खिचड़ी आदि से खा सकते हैं।

सर्व करें

इस चटनी को आप दो से तीन दिनों तक फ्रिज में आराम से स्टोर करके रख सकते हैं।

कर सकते हैं स्टोर

इन जगहों पर मिलेगा हॉट एयर बैलून की सवारी का मजा