
अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Discipline Story: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने फिटनेस, डिसिप्लिन और वर्क एथिक के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अक्षय के काम करने के तरीके की तारीफ न की हो। अब मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने भी अभिनेता की मेहनत और डेडिकेशन की जमकर सराहना की है। उन्होंने एक पुराने शूट का किस्सा साझा करते हुए बताया कि अक्षय कितने ईमानदार और प्रोफेशनल कलाकार हैं।
दरअसल, चिन्नी प्रकाश ने फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “अक्षय बहुत ईमानदार इंसान हैं। मैंने उनके साथ करीब 25 से 50 गाने शूट किए हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी स्टेप को बदलने या आसान करने की मांग नहीं की।” कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि फिल्म ‘खिलाड़ी’ के एक गाने में अक्षय पर 100 से ज्यादा अंडे फेंके गए थे। उन्होंने कहा, “जब अंडा लगता है तो दर्द तो होता ही है, लेकिन उसकी बदबू और भी बुरी होती है। बावजूद इसके अक्षय ने बिना एक शब्द बोले सीन पूरा किया। उनके अंदर कोई नखरा नहीं है। वह बेहद जमीन से जुड़े और मेहनती इंसान हैं।”
चिन्नी प्रकाश ने बताया कि अक्षय का यही डिसिप्लिन आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा, “बीस साल पहले जैसा समर्पण था, आज भी वैसा ही है। हाल ही में हमने हाउसफुल फिल्म की शूटिंग की, और अक्षय आज भी उतनी ही लगन से काम करते हैं। आप उनसे जो भी कहें, वह बिना हिचक कर देते हैं , चाहे दसवीं मंजिल से कूदना ही क्यों न हो।”

ये भी पढ़ें- छावा डायरेक्टर संग श्रद्धा कपूर का होगा नया धमाका, बायोपिक में दिखेगा अलग अंदाज़!
इंटरव्यू के दौरान चिन्नी ने साल 1994 की सुपरहिट फिल्म मोहरा के आइकॉनिक गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ की शूटिंग से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी भी सुनाई। उन्होंने बताया, “जब मैंने पहली बार यह गाना सुना, तो लगा यह कोई गजल है, बहुत स्लो ट्यून थी। लेकिन अक्षय ने कहा कि यह गाना सुपरहिट होगा। उस वक्त न मेरे पास, न अक्षय के पास और न रवीना टंडन के पास डेट्स थीं, इसलिए हमने तीन रातों में तीन कैमरों के साथ यह गाना शूट किया। सभी आधी नींद में थे, फिर भी नतीजा शानदार निकला।”






