अक्षय कुमार, सीएम फडणवीस (pic credit; social media)
CM Fadnavis discussion with Akshay Kumar: मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री को नई उड़ान देने की दिशा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा ऐलान किया। फिक्की फ्रेम्स 2025 उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार के साथ विशेष चर्चा के दौरान फडणवीस ने कहा कि गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी को वर्ल्ड-क्लास फिल्म इकोसिस्टम में बदला जाएगा।
फडणवीस ने बताया कि इस 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली फिल्म सिटी का अब तक पूरी तरह उपयोग नहीं हो पाया था। पहले भी विकास की योजना बनी थी, लेकिन अमल में नहीं लाई जा सकी। अब सरकार ने ठोस कदम उठाया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य हैदराबाद और नोएडा जैसे प्रमुख फिल्म हब्स को टक्कर देना है।
सीएम ने मराठी सिनेमा की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि मराठी रंगमंच हमेशा शक्तिशाली और रचनात्मक रहा है। आज भी कई नाटक और फिल्में बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। उन्होंने ‘दशावतार’ और ‘सखाराम पसंद कर’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि अब एक ही दिन में दो मराठी फिल्में रिलीज होकर हिट हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- आप ‘नायक’ और हम ‘नालायक’…सीएम फडणवीस ने किसे कही थी ये बात? अक्षय कुमार से बताया
अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री से पुलिस वर्दी, खासकर जूतों के सुधार पर सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान जूतों में दौड़ने से कमर दर्द और स्लिप डिस्क जैसी समस्याएं हो सकती हैं। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव को गंभीरता से लिया और कहा कि डिजाइन पेश किए जाने पर उसे लागू किया जाएगा।
अक्षय ने फडणवीस से पूछा कि क्या किसी फिल्म ने उनके राजनीतिक सफर को प्रभावित किया। सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि फिल्में नेता नहीं बनातीं, लेकिन भावनाओं और संवेदनाओं को जरूर प्रभावित करती हैं। उन्होंने 2001 की फिल्म ‘नायक’ का जिक्र किया और बताया कि लोगों ने इसे देखकर उन्हें नायक और कभी-कभी नालायक भी कहा।
फडणवीस ने स्पष्ट किया कि अगले एक वर्ष में कार्य शुरू होगा और चार वर्षों में परियोजना पूरी होने की उम्मीद है। अत्याधुनिक स्टूडियोज और तकनीकी संसाधनों से लैस यह हब दुनियाभर के फिल्ममेकर्स के लिए आकर्षण केंद्र बनेगा। गोरेगांव फिल्म सिटी अब सिर्फ फिल्म निर्माण का स्थल नहीं, बल्कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के लिए वैश्विक स्तर का इकोसिस्टम बनने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।