स्नेहा मौर्या नवभारत में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। वह लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने Haribhoomi, 1st India News Rajasthan, News India Live, Raj Express जैसे कई डिजिटल मीडिया में अपना योगदान दिया है। इसके साथ ही स्नेहा ने मनोरंजन, लाइफस्टाइल, राजनीतिक सहित अन्य बीट में कार्य किया है।