
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार इस बार पूरी तरह मनोरंजन और मस्ती से भरपूर होने वाला है। शो में टीवी की क्वीन एकता कपूर, सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की एंट्री से माहौल और भी दिलचस्प बन गया है। इन मेहमानों ने सलमान खान के साथ स्टेज पर एंट्री ली और घरवालों को टास्क देकर सबकी पोल खोल दी।
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान मंच पर एकता कपूर का स्वागत करते हैं। एकता, जो हमेशा अपने ड्रामा और ट्विस्ट के लिए जानी जाती हैं, इस बार भी कुछ नया लेकर आईं। उन्होंने घरवालों से सवाल किया—“इस घर का सपेरा कौन है?” इस सवाल के बाद कंटेस्टेंट्स के जवाबों ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया।
नीलम गिरि ने कहा कि उन्हें गौरव खन्ना घर का सपेरा लगते हैं, जबकि फरहाना भट्ट ने मालती चाहर का नाम लिया। वहीं तान्या मित्तल ने अशनूर कौर पर पानी डालते हुए कहा कि “अभिषेक सिर्फ एक ही इंसान से बात कर सकता है, और बाकी किसी से बात हो तो मैडम बीच में आ ही जाती हैं।” इस पर एकता ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “तान्या, प्लीज मुझे एडॉप्ट कर लो।”
Entertainment ki queen Ekta Kapoor aayi Bigg Boss ke ghar, aur shuru hua drama aur fun ka combo! 🔥 Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par. Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/BnlJ5Gn3Vp — JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 2, 2025
फैंस के लिए सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब अमल मलिक ने तान्या पर पानी डाल दिया। उन्होंने कहा, “भाई के कहने पर मेरे कान और आंख दोनों खुल गए हैं।” इस पर एकता कपूर ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, “आपको विष से नहला दिया गया है।”
इसके बाद एकता कपूर ने अपनी नई सीरीज ‘नागिन’ के अगले सीजन की झलक दिखाई, जिसमें नई लीड एक्ट्रेस का सिर्फ बैकसाइड दिखाया गया। फैंस अब बेसब्री से जानना चाह रहे हैं कि नई ‘नागिन’ कौन होगी।
ये भी पढ़ें- Katrina Vs Vicky: पहली फिल्में फ्लॉप, पर आज बॉलीवुड पर राज कर रहा है कटरीना कैफ-विकी कौशल
इसी बीच, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने अपने हिट गानों पर परफॉर्मेंस दी और घरवालों से एक म्यूजिकल टास्क करवाया। इस दौरान तान्या ने गौरव की, और गौरव ने तान्या की पोल खोली। शहबाज बादशाह ने अभिषेक बजाज पर इंग्लिश रैप से तंज कसा, जबकि अमल मलिक ने प्रणित मोरे पर निशाना साधा। फिलहाल इस हफ्ते का वीकेंड का वार हंसी, मस्ती और ट्विस्ट से भरा रहेगा। अब देखना होगा कि एकता कपूर किसे ‘नागिन’ बनाती हैं और घर में कौन बनेगा






