
कटरीना कैफ-विकी कौशल (फोटो- सोशल मीडिया)
Katrina Kaif Vs Vicky Kaushal Debut: बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी आज हर किसी की फेवरेट है। दोनों ने साल 2021 में शादी करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। अब कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स की शुरुआत बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रही थी। आइए जानते हैं कि उनकी डेब्यू फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था।
कटरीना कैफ ने मॉडलिंग के बाद साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और जीनत अमान जैसे दिग्गज कलाकार थे। फिल्म का निर्देशन कैजाद गुस्ताद ने किया था और इसे एक बोल्ड और स्टाइलिश थ्रिलर के रूप में पेश किया गया था। हालांकि, फिल्म को दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया।
5 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘बूम’ ने भारत में सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से कटरीना को भले ही स्टारडम न मिला हो, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। बाद में सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी और लगातार हिट फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल कर दिया।
विकी कौशल ने बतौर लीड एक्टर साल 2015 में फिल्म ‘मसान’ से शुरुआत की। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया था। इसमें विकी के साथ ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार कलाकार थे। ‘मसान’ को समीक्षकों ने खूब सराहा और इसे कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सम्मान मिला। विकी के प्रदर्शन ने इंडस्ट्री का ध्यान उनकी ओर खींचा, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कमजोर रहा।
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ और जिमी शेरगिल की ऑपरेशन सफेद सागर लॉन्च, कारगिल युद्ध पर आधारित वेब सीरीज
करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘मसान’ ने भारत में सिर्फ 3.43 करोड़ रुपये कमाए और व्यावसायिक रूप से फ्लॉप साबित हुई। दिलचस्प बात यह है कि कटरीना और विकी दोनों की पहली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं, लेकिन दोनों ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज ये जोड़ी सिर्फ रियल लाइफ में नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी सफलता की मिसाल बन चुकी है।






