एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फोटो-सोशल मीडिया)
Andrew Flintoff Quits As Head Coach Of SRH Owned Franchise: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने द हंड्रेड लीग की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला नई मालिक कंपनी सन ग्रुप से खुद को “कम अहमियत” मिलने की वजह से लिया।
47 साल के फ्लिंटॉफ पिछले दो सीजन से टीम के कोच थे। उनकी कोचिंग में टीम ने 2024 में चौथा स्थान हासिल किया और इस साल एलिमिनेटर तक पहुंची थी।
एक पॉडकास्ट (Beard Before Wicket) में बात करते हुए फ्लिंटॉफ ने कहा कि मैं ये काम पैसों के लिए नहीं करता। हालांकि, पैसा अच्छा मिलना चाहिए। लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरी तनख्वाह दूसरे कोचों की तुलना में सिर्फ एक चौथाई है, तो मैंने मालिकों से कहा कि कोई अच्छा ऑफर दीजिए। लेकिन उनकी तरफ से उत्साह नहीं दिखा। ऐसा लगा जैसे उन्हें मेरी जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस नहीं हुआ कि नई मालिक टीम उन्हें वाकई में रखना चाहती है। मुझे लगने लगा कि वे मुझे रखना ही नहीं चाहते। मैं अपनी अहमियत महसूस करना चाहता हूं। इसलिए मैंने तय किया कि मैं आगे नहीं बढ़ूंगा। यह दुखद है, क्योंकि हम एक अच्छी दिशा में बढ़ रहे थे। मुझे सम्मान चाहिए, और जब वो नहीं मिला तो मैंने फैसला लिया कि अब यह काम जारी नहीं रखूंगा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रिंकू सिंह को D-कंपनी से धमकी, करोड़ों की फिरौती के मामले में 2 गिरफ्तार
नई मालिक भारतीय मीडिया कंपनी ‘सन ग्रुप’ है, जिसने हाल ही में सुपरचार्जर्स को करीब £100 मिलियन (100 मिलियन पाउंड) में खरीदा है। अब खबर है कि टीम का नाम भी बदला जाएगा, ताकि वह सन ग्रुप की बाकी क्रिकेट टीमों जैसे सनराइजर्स हैदराबाद (IPL) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SA20) के ब्रांड से मेल खा सके।
फ्लिंटॉफ के जाने पर सन ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि हमने फ्लिंटॉफ को पहले से ज्यादा तनख्वाह का ऑफर दिया था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बात नहीं बनी। हम उनकी प्रतिभा और योगदान का सम्मान करते हैं और उनके फैसले का आदर करते हैं। पॉडकास्ट में मौजूद टीम के स्पिनर आदिल रशीद ने कहा, “तुम्हारी कमी खलेगी, मैं ये सुनकर हैरान हूं।”