धामणगांव मर्डर केस (सौ. सोशल मीडिया )
Dhamangaon Murder Case: तहसील के नारगावंडी गांव में युवक शुभम गजानन वारंगणे (23) की हत्या के सनसनीखेज मामले का दत्तापुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि शुभम की हत्या अनैतिक संबंधों के चलते उसकी ही मां और प्रेमी ने मिलकर की थी।
मंगलवार 8 अक्टूबर को यवतमाल मार्ग के निकट नारगावंडी पावरहाउस के पास शुभम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना मिलते ही दत्तापुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद मामला मर्ग के रूप में दर्ज किया गया।
जांच के दौरान शुभम की मां के बयान में विरोधाभास पाए जाने पर पुलिस को शक हुआ। थानेदार गिरीश ताथोड के मार्गदर्शन में जब पुलिस ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी पुरावों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो पूरे प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार मनोज कीर्तने (जुना दत्तापुर) और शुभम की मां के बीच प्रेमसंबंध थे। शुभम को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और वह इसके खिलाफ था। इसी कारण दोनों ने मिलकर शुभम को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 10 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे मनोज कीर्तने ने अपने साथियों अमोल सुरेश अर्जुने (जुना दत्तापुर) और अशोक उर्फ चिवडा व्यकंटराव चवरे (65, नारगावंडी) के साथ मिलकर शुभम को मोटरसाइकिल पर बैठाया और उसे आसेगांव शिवार में समृद्धि महामार्ग के पास स्थित एक गोदाम के निकट ले गए।
वहां पर तीनों ने शुभम के हाथ-पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मृतक की मां ने जानबूझकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया ताकि मामले को छिपाया जा सके। लेकिन दत्तापुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से महज़ एक घंटे में हत्या का पर्दाफाश हो गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध कबूल किया। मृतक के मामा की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें :- किसानों ने कर्जमाफी और नुकसान का मुआवजा पाने के लिए ट्रैक्टर मोर्चा निकाला, प्रशासन को दी चेतावनी
उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, तथा उपविभागीय अधिकारी अशोक थोरात के मार्गदर्शन में थानेदार गिरीश ताथोड, गजानन गजभारे, पुंडलिक चव्हाण, अतुल पाटील, हरिहर वैद्य, दीपक पंधरे, सागर कदम, नवनाथ खेडकर, पवन हजारे, किरण पवार, निलीमा खडसे, मयूर ढवक, तथा पियूष चौबे आदि का सहभाग रहा। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक गिरीश ताथोड द्वारा की जा रही है।