मोहाडी बीडीओ को ज्ञापन सौंपते पंचायत कर्मचारी (फोटो नवभारत)
Bhandara Gram Panchayat Employees Protest: पिछले दो वर्षों से ग्रामपंचायत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस उपेक्षा से नाराज होकर भंडारा जिला ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ की ओर से दिवाली के अवसर पर मोहाडी पंचायत समिति के समक्ष आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए गटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
ग्राम पंचायत के सिपाही, ग्रामसेवक और पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण सहयोग देते हैं। वे कार्यालय की स्वच्छता बनाए रखते हैं, बैठकों की सूचना गांवों तक पहुंचाते हैं, गांव की बिजली व्यवस्था की देखरेख करते हैं, और आवश्यकता पड़ने पर अन्य प्रशासनिक कार्य भी करते हैं। इतने विविध कार्य करने वाले ये कर्मचारी आज अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों के पास उनकी समस्याएं सुनने का समय नहीं है। पिछले दो वर्षों से उनकी मांगें लंबित हैं और उन पर कोई चर्चा नहीं की गई। इसलिए, भंडारा जिला ग्रामपंचायत कर्मचारी संघ ने तय किया है कि अब आंदोलन के माध्यम से अपने हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- 50 देशों के खिलाड़ी पुणे की सड़कों पर करेंगे मुकाबला, पहली बार इंटरनेशनल साइकिल रेस का होगा आयोजन
इस संदर्भ में मोहाडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी गिरीधर सिंगनजुडे को संघ की ओर से जिलाध्यक्ष माधवराव बांते, कार्याध्यक्ष गजानन लाडसे, और सचिव जयप्रकाश मेहर के हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया है।
ग्रामपंचायत कर्मचारियों का वेतन दिवाली से पहले दिया जाए। वेतन से काटी गई भविष्य निधि की राशि संबंधित बैंक खातों में जमा की जाए। जिला परिषद भंडारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पत्रानुसार सभी ग्रामपंचायत कर्मचारियों को दिवाली बोनस दिया जाए। कोविड काल के दौरान कार्यरत ग्रामपंचायत कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता प्रदान किया जाए।
इन मांगों का ज्ञापन में समावेश है। भंडारा जिला ग्रामपंचायत कर्मचारी संघ की ओर से घोषणा की गई है कि 16 अक्टूबर से मोहाडी पंचायत समिति के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा, जो तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।