भाई नहीं भाईजान बुलाओ, ऐसे क्यों बोले सलमान खान
मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद यह बता रहे हैं कि उन्हें भी भाईजान सुनना काफी पसंद है। सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं। सिकंदर की शूटिंग चल रही है। सलमान खान जान से मारने की मिली धमकियों के बीच सिकंदर फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान का भाईजान कहते हुए यह वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान खान सुरक्षाकर्मियों के बीच अपनी गाड़ी से उतर रहे हैं और मीडिया कर्मियों को पोज देते हुए नजर आए हैं। इसी बीच में मीडियाकर्मी उन्हें भाई-भाई-भाई का कर बुला रहे थे, तो उन्होंने धीरे से भाईजान कहा, सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और लोगों ने इस पर सलमान खान की तारीफ करना भी शुरू कर दिया है। कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं सलमान खान की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- स्काई फोर्स फिल्म का आखिरी सीन शूट करने के बाद रो पड़े थे वीर पहाड़िया, खुद बताई वजह
सलमान खान के काम की अगर बात करें तो वह इस समय अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग में भी हिस्सा ले रहे हैं। 2024 में सलमान खान को न सिर्फ जान से मारने की धमकी मिली थी बल्कि उनके घर पर फायरिंग भी की गई थी। उनके करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ाया गया। कुछ दिन पहले ही सलमान खान के घर की बालकनी पर बुलेटप्रूफ शीशा लगाया गया है। सलमान खान के परिवार के सुरक्षा के लिए यह इंतजाम किया गया। सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म सिकंदर की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।