स्काई फोर्स में शहीद अज्जामद बोपय्या देवय्या के रोल में हैं वीर पहाड़िया
मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस से 2 दिन पहले 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर अक्षय कुमार से ज्यादा वीर पहाड़िया की चर्चा हो रही है। वीर पहाड़िया इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन परदे पर उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को पसंद आई है। फिल्म में उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या का किरदार निभाया है। फिल्म के आखिरी सीन को शूट करते हुए वीर पहाड़िया रोने लगे थे। अब खुद उन्होंने बताया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने बताया स्काई फोर्स में वह स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एक सीन के दौरान वह प्लेन के कॉकपिट में बैठे थे। उनका चेहरा पूरी तरह से कवर किया गया था। वीर पहाड़िया ने बताया कि उसे वक्त मुझे अज्जामद बोपय्या देवय्या के साहस और जुनून का एहसास हुआ। मैंने फिल्म के आखिरी सीन को जैसे ही शूट पूरा कर लिया, मैं डायरेक्ट को पकड़ कर रोने लगा। मैंने अज्जामद बोपय्या देवय्या के बलिदान को महसूस किया और इसी वजह से मुझे रोना आ गया था।
ये भी पढ़ें- सौतेली मां होने के बावजूद स्मिता पाटिल से बेहद करीब थी जूही बब्बर, राज बब्बर की बेटी ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें- कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर? विवियन या रजत, जानिए फैंस का क्या है प्रेडिक्शन
1965 के युद्ध में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उसी की कहानी को फिल्म स्काई फोर्स में दिखाया गया है। अज्जामद बोपय्या देवय्या ने पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देते हुए दुश्मन के फाइटर विमान को मार गिराया था। इसी हमले में उनका विमान क्षतिग्रस्त हो गया और जमीन पर गिरा। उस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या शहीद हुए थे और उन्हीं की शहादत पर यह फिल्म उनके शौर्य की कहानी बयान करती है।