नतालिया जानोसजेक का बिग बॉस 19 में कैसा रहेगा खेल? एक्ट्रेस ने खुद दी थी बड़ी जानकारी
Natalia Janoszek In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत कलर्स टीवी पर हो चुकी है। 16 कंटेंस्टेंट्स के साथ बिग बॉस के घर में राजनीति का खेल शुरू हो गया है। पोलैंड की एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में जाने के पहले ही उन्होंने यह बता दिया था कि वह किसी से दब कर नहीं रहेंगी। उंगली करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगी। आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में जाने से पहले नतालिया ने इंटरव्यू के दौरान क्या बातें की थी।
अमर उजाला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है नतालिया ने बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने से पहले उन्हें दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वह किसी से डरने वाली नहीं है। कोई अगर उन्हें परेशान करने की कोशिश करेगा तो वह मुंह तोड़ जवाब देंगी।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानें क्या है मामला
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि कोई घर वाला आपके बारे में झूठ फैलाए या अफवाह उड़ाएगा तो आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा मैं घबराऊंगी नहीं। मैं उस इंसान का सामने से जवाब दूंगी। बाकी घर वालों को अपनी सच्चाई दिखाऊंगी। मेरा मानना है जब आप रियल होते हैं, तो लोग धीरे-धीरे सच पहचान लेते हैं, इसलिए झूठ से डरने वाली नहीं हूं।
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नतालिया ने यह भी बताया कि वह बिग बॉस के घर में रियल बन कर रहना पसंद करेंगी और असली नतालिया कौन है, उसी को लोग टीवी पर देख पाएंगे। नतालिया का नाम कंटेस्टेंट के तौर पर सुर्खियों में है। दरअसल वह बिग बॉस 19 में एकमात्र विदेशी कलाकार हैं, जिन्हें भारत के टेलीविजन पर अपनी पर्सनालिटी दिखाने का मौका मिला है।
नतालिया जानोसजेक के बारे में बात करें तो वह हाउसफुल 5 और वॉर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पोलैंड की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है। वह ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने भारत की सिनेमा इंडस्ट्री में पहले ही अपनी पहचान बना ली है और इस पहचान को बिग बॉस में आने के बाद और फायदा पहुंचेगा। नतालिया इस समय बिग बॉस के जरिए भारत के घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गई हैं।