शरद पवार, गौतम अदाणी (pic credit; social media)
Gautam Adani met Sharad Pawar: उद्योगपति गौतम अदाणी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकां) अध्यक्ष शरद पवार से उनके सिल्वर ओक स्थित निवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव इसके केंद्र में हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में संभावित समीकरणों को लेकर अदाणी और पवार के बीच बातचीत हुई होगी। हालांकि इसकी पुष्टि किसी भी पक्ष ने नहीं की है। मौजूदा हालात में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों गठबंधनों में रणनीति बनाई जा रही है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
शरद पवार ने सार्वजनिक तौर पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन किया है। लोकसभा में उनके पास आठ सांसद हैं, जो इस चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पवार से संपर्क साधकर एनडीए उम्मीदवार के समर्थन की अपील की थी, लेकिन पवार ने मना कर दिया। इसी पृष्ठभूमि में अदाणी की मुलाकात को लेकर अटकलें और भी बढ़ गई हैं।
यह भी पहली बार नहीं है जब अदाणी और पवार आमने-सामने आए हों। साल 2023 में पवार ने गुजरात के चाचरवाड़ी स्थित अदाणी के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट का उद्घाटन किया था। इसके अलावा, अजित पवार ने यह खुलासा भी किया था कि एक मौके पर एनडीए में राकां के शामिल होने को लेकर अदाणी के घर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई थी।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता और विपक्ष में इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी, अदाणी समूह के प्रखर आलोचक रहे हैं। इसके बावजूद शरद पवार ने अदाणी के साथ अपने संबंध बनाए रखे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पवार की यह रणनीति उनकी अलग तरह की कूटनीति का हिस्सा है, जिससे वे विरोध और संवाद दोनों को साथ लेकर चलते हैं।