अनिल सिंह 14 साल से मुंबई की पत्रकारिता में सक्रिय हैं, नवभारत में बतौर इंटरटेनमेंट हेड कार्यरत हैं। 2009 में स्टार न्यूज़ (अब एबीपी न्यूज़) से अपने करियर की शुरुआत की, न्यूज़24, TV9, चैनल वन और राइटप्लेक्स मीडिया जैसे बेहतरीन संस्थानों में काम कर चुके हैं, टीवी, प्रिंट और डिजिटल मीडिया तीनों ही क्षेत्र में बराबर का अनुभव है। अनिल सिंह को लिखने का शौक है। इनकी लिखी कविताएं अमर उजाला के काव्य पर पब्लिश हो चुकी हैं।