बाइक चोरी (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शहर व एमआईडीसी वालूज क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चिकलथाना के चौधरी कॉलोनी निवासी अभय विनोद जाधव (25) को एमआईडीसी वालूज पुलिस ने दबोचा, उसके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, शहर और एमआईडीसी वालूज थाने की सीमा से बेशकीमती मोटरसाइकिलें चोरी हो रही थीं। इसी कड़ी में 2 सितंबर को बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदातों को कबूल कर वाहनों को पंढरपुर में छिपाने की बात बताई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल (एमएच 28 डीई 3045), बगैर क्रमांक की पल्सर (एमएच 20 ईयू 8519), (एमएच 20 एचजी 5676), (एमएच 20 ईटी 0853), (एमएच 04 जीवी 9857) तथा एक होंडा जब्त की।
हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद बाइक चोरी की घटनाएं थमी नहीं हैं। पुलिस की कार्रवाई से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं लगातार हो रही नई वारदातों से नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। हालिया मामलों में चार नई वारदातें सामने आई हैं।
वानखेड़ेनगर, हडको एन-13 निवासी रोहित सालुंके की बाइक (एचआर-01-एई-8976) बाल सुधार गृह के सामने से चोरी हो गई। वहीं, सिडको एन-2 निवासी अनिकेत शिंगने की बाइक (एमएच-28-बीई-1895) एमआईडी अस्पताल की पार्किंग से गायब हो गई। इसके अलावा, वराझड़ी निवासी घनश्याम मते की बाइक (एमएच-20-ईसी-1882) सिडको एन– 5 से और सावित्रीनगर, चिकलथाना निवासी किशोर मालशिकारे की बाइक – (एमएच-20-एफयू-5525) दिवटे इलेट्रिकल्स के पीछे से चोरी हो गई।
ये भी पढ़ें :- AI का खौफनाक इस्तेमाल, 72 वर्षीय अधिकारी से व्हाट्सएप कॉल पर ठगे 46 लाख रुपए
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त पंकज अतुलकर, सहायक पुलिस आयुक्त संजय सानप, एमआईडीसी वालूज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामेश्वर गाड़े के मार्गदर्शन में एमआईडीसी वालुज पुलिस ने की।