वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को दिया बड़ा सरप्राइज
Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 पिछले सीजंस के मुकाबले दर्शकों को ज्यादा पसंद आ रहा है, ऐसा कहा जा सकता है, क्योंकि इस सीजन मेकर्स ने शो में काफी नए एलिमेंट्स जोड़े हैं, जिसका अंदाजा दर्शकों को पहले से नहीं था। शो में काफी कुछ नया दिखाया जा रहा है, इसलिए दर्शकों की उत्सुकता शो के इस सीजन को लेकर बढ़ गई है। पहले वीकेंड का वार में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ। यह सदस्यों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। क्योंकि कंटेस्टेंट्स किसी के बेघर होने का इंतजार कर रहे थे, वहीं दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज यह रहा कि सलमान खान ने एक और नए रूम को दर्शकों के सामने रखा है।
फेस्टिवल सीजन में बिग बॉस के घर से कोई बेघर नहीं होता और पहले वीकेंड पर कई बार कंटेस्टेंट्स को एविक्शन से बचने का मौका मिलता है। बिग बॉस 19 में भी वही हुआ। सलमान खान ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए यह बताया कि इस बार किसी का भी एलिमिनेशन नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़ें- दादी के निधन से टूट गए हैं अल्लू अर्जुन, बताया हर दिन आएगी उनकी याद
पहले वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने बिग बॉस के घर में नए एरिया वर्डिक्ट रूम को सबके सामने रखा। वर्डिक्ट रूम में तान्या मित्तल और अशनूर कौर आमने-सामने थे। दोनों के बीच किसे सुपीरियारिटी कंपलेक्स है? इसका फैसला होना था, कंटेस्टेंट्स के वोट के मुताबिक तान्या को सबसे ज्यादा बार चुना गया और सलमान खान ने तान्या मित्तल को जमीन से जुड़े रहने की सलाह दी है। तान्या मित्तल ने पूरे हफ्ते खूब बड़ी-बड़ी बातें की थी और इसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है।
बिग बॉस के घर में कुनिका को कप्तान बनाया गया था, लेकिन बिग बॉस 19 की ताजा अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम हैंडल ने अपडेट दी है, कुनिका की कैप्टंसी का ताज छिन गया है। दरअसल कुनिका के कप्तान बनने के बावजूद घर में ढेर सारे झगड़े हो रहे थे और वह कंटेस्टेंट्स को अपनी कैप्टंसी में संभाल नहीं पा रही थी। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें कैप्टंसी के पद से हटा दिया है।
Due to lot of fighting & Aggression in the Bigg Boss house, Bigg Boss feel that Kunicka was not able to handle the captaincy. Therefore, she removed from the captaincy.#BiggBoss19
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) August 31, 2025
#Exclusive !!
Nominated Contestants for this week :- #AvezDarbar , #MridulTiwari , #KunickaSadanand , #TanyaMittal & #AmaalMalik #BiggBoss19 pic.twitter.com/73FHSfNOQh
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) August 31, 2025
इस हफ्ते भले ही एविक्शन नहीं हुआ हो, लेकिन अगले हफ्ते एलिमिनेशन जरूर होगा। वीकेंड का वार के दौरान कोई एक सदस्य बिग बॉस के घर से बाहर जाएगा। इसके लिए नॉमिनेशंस की प्रक्रिया हो गई है। इस बार पांच लोग नॉमिनेट हुए हैं। आवेज दरबार, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक यह पांचो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स हैं और इन्हीं में से किसी एक को एलिमिनेट किया जा सकता है।