बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Wild Card Entry: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट्स की आपसी नोकझोंक और बयानबाजी हमेशा चर्चा का विषय रहती है। इस बार सबसे ज्यादा विवादों में घिरी हैं तान्या मित्तल, जिन्होंने शो में कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। अब शो की टीआरपी बढ़ाने और घर का माहौल और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री की तैयारी कर ली है।
बिग बॉस के इतिहास में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स हमेशा शो का टर्निंग पॉइंट साबित हुए हैं। कभी ये नए ट्विस्ट लाते हैं तो कभी घर के पुराने रिश्तों को हिला देते हैं। इस बार घर में जो बोल्ड हसीना एंट्री करने वाली हैं, वह और कोई नहीं बल्कि शिखा मल्होत्रा हैं। शिखा को लोग शाहरुख खान की फिल्म फैन में रिपोर्टर की भूमिका निभाने के लिए जानते हैं।
शिखा मल्होत्रा ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है। इस वायरल वीडियो में वह नर्स की ड्रेस पहनकर पैपराजी को मिठाई बांटती नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने साफ कर दिया कि वह बिग बॉस 19 में बतौर वाइल्डेस्ट कंटेस्टेंट एंट्री करने जा रही हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि कोविड-19 महामारी के दौरान शिखा ने फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में नर्स बनकर मरीजों की सेवा की थी। लेकिन इस बार वह बिग बॉस के घर में एक अलग मिशन के साथ जा रही हैं। उन्होंने कहा कि घर के अंदर उनका “इलाज” करने वाला कोई और नहीं बल्कि तान्या मित्तल होंगी।
ये भी पढ़ें- ‘एंटीलिया चा राजा’ की हुई विदाई, गुलाल से रंगे अनंत-राधिका, वायरल हुआ क्यूट मोमेंट
दरअसल, तान्या मित्तल ने हाल ही में शो में एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि “लड़कियां आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या करती हैं। कोई भी किसी भजन करने वाली या साड़ी पहनने वाली को काम नहीं देना चाहता।” इस बयान को लेकर शिखा ने उन पर निशाना साधा है।
शिखा ने कहा कि “उन्होंने इंडस्ट्री की सारी लड़कियों को गलत तरीके से पेश किया है। अगर वह खुद को स्प्रिचुअल कहती हैं तो फिर इंस्टाग्राम पर ब्लाउज-पेटीकॉट के बिना कैमरे के सामने आने का क्या मतलब है? ये कैसी अध्यात्मिकता है?” यही नहीं, शिखा ने मृदुल तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें प्यार से “बाबू” कहा था और अब वह चाहती हैं कि शो में भी उन्हें इसी नाम से पुकारा जाए। अब देखना होगा कि शिखा मल्होत्रा की इस वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद बिग बॉस 19 का माहौल किस तरह बदलता है और क्या वह तान्या मित्तल को कड़ी टक्कर दे पाती हैं।