
रीता भादुड़ी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rita bhaduri Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी का नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की उन हस्तियों में शामिल है, जिन्होंने कभी भी ग्लैमर या स्टारडम के पीछे नहीं भागीं, बल्कि अपने अभिनय से खास पहचान बनाई। दरअसल, 4 नवंबर को उनका जन्मदिन मनाया जाता हैऔर इस मौके पर चलिए हम जानते हैं उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें…
रीता भादुड़ी ने अपने पांच दशक लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उन्होंने हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाया था, चाहे वो इमोशनल मां का रोल हो, मजबूत और सख्त सास का या किसी मजबूत महिला का। उनकी मौजूदगी स्क्रीन पर हमेशा असर छोड़ती थी।
हालांकि, 1970 के दशक से एक्टिंग शुरू करने वाली रीता ने “सावन को आने दो”, “राजा”, “दिल विल प्यार व्यार”, “तमन्ना”, “क्या कहना”, “हीरो नंबर वन”, “आशिक आवारा” और “आईना” जैसी हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। 1995 में आई फिल्म ‘राजा’ में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

सिर्फ इतना ही नहीं, रीता का सरनेम “भादुड़ी” होने की वजह से कई लोग उन्हें जया भादुड़ी यानी जया बच्चन की बहन समझ लेते थे। जिससे वह काफी भड़क जाती थी। हालांकि, इस भ्रम को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “जब मैं जयपुर गई थी तो किसी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं जया भादुड़ी की बहन हूं। तब मुझे बहुत गुस्सा आया था, क्योंकि इतने साल इंडस्ट्री में रहने के बाद भी लोग ये नहीं जानते कि हमारा कोई रिश्ता नहीं है।” फिर भी उन्होंने इस भ्रम को मुस्कुराकर स्वीकार कर लिया और कहा कि अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आपको बता दें, रीता भादुड़ी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने टीवी पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। “कुमकुम”, “बेटियां”, “छोटी बहू” और “निमकी मुखिया” जैसे धारावाहिकों में उनकी उपस्थिति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। जिसे फैंस काफी पसंद किए। वहीं, जुलाई 2018 में रीता भादुड़ी का निधन हो गया। वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और हर दूसरे दिन डायलिसिस करवाती थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा।






