
मेघालय की क्रिस्टल क्लियर नदी में तैरती नाव का मनमोहक दृश्य (सौ. फ्रीपिक)
Crystal Clear River India: अगर आप प्राकृतिक सुंदरता की तलाश में हैं तो मेघालय की उमंगोट नदी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा। जहां पर आपको एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित यह नदी अपनी जादुई पारदर्शिता के लिए मशहूर है। जहां पर पानी के नीचे की हर चीज साफ नजर आती है।
उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय को बादलों का घर कहा जाता है। जिसकी खूबसूरती के आगे लोगों की आंखें नहीं हटती हैं। यहां पर पर मौजूद दावकी की उमंगोट नदी बहुत ही फेमस है। इस नदी की तस्वीरें देखकर आपको यकीन नहीं होगा। सोशल मीडिया पर अक्सर इसकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
उमंगोट नदी की सबसे बड़ी खासियत इसका क्रिस्टल क्लियर पानी है। सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से नवंबर से फरवरी के बीच इस नदी का पानी इतना साफ हो जाता है कि इसकी सतह से नदी के तल तक सब कुछ स्पष्ट दिखाई देता है। जब पर्यटक यहां नाव की सवारी करते हैं तो पानी की पारदर्शिता के कारण ऐसा भ्रम होता है जैसे नाव पानी पर नहीं बल्कि हवा में या किसी विशाल कांच के ऊपर तैर रही हो।

यह नदी शिलांग से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ आने वाले पर्यटक न केवल बोटिंग का आनंद लेते हैं बल्कि नदी के किनारे बसे छोटे-छोटे गांवों की संस्कृति और पहाड़ों से गिरते झरनों का भी लुत्फ उठाते हैं। यहां का शांत वातावरण और प्रदूषण मुक्त हवा इसे भीड़भाड़ वाले शहरों से दूर एक परफेक्ट हॉलिडे स्पॉट बनाती है।
यह भी पढ़ें:- 1 जनवरी को न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं करते ये देश, लिस्ट देख चकरा जाएगा सिर!
दवाकी पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क के जरिए भी जा सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा गुवाहाटी है। यहां से दावकी की दूरी सिर्फ 170 किमी है। नजदीकी रेलवे स्टेशन की बात करें गुवाहटी ही रहेगा। जहां से आपको टैक्सी मिल जाएगी। इसके अलावा सड़क मार्ग के खूबसूरत रास्तों से आप यहां जा सकते हैं।
यहां पर साल भर जाया जा सकता है लेकिन उमंगोट नदी की असली खूबसूरती देखने के लिए सितंबर से अप्रैल का समय सबसे बेहतरीन माना गया है। मानसून के समय यहां पर पानी की वजह से ज्यादा अच्छा नहीं लगता है। सर्दियों में यह नदी बोटिंग के लिए बेस्ट है।






