
रोमांटिक टूरिस्ट प्लेस।
Romantic Tourist Spots of India : वैलेंटाइन वीक करीब है। आप अपने पार्टनर के साथ यादों का नया गुलदस्ता सजाना चाहते हैं तो भारत में कई जगहें हैं, जहां की हवाओं में रोमांस घुला है। हिमाचल का मनाली सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यह सर्दियों में किसी विंटर वंडरलैंड से कम नहीं लगता। जनवरी-फरवरी में यहां हर तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर आपके ट्रिप को जादुई बना देती है।
दिल्ली से रातभर का बस सफर और अगली सुबह पहाड़ों के पीछे से निकलता सूरज। मॉल रोड पर हाथ में हाथ डालकर चलना और ओल्ड मनाली के कैफे में हॉट चॉकलेट का लुत्फ उठाना अपने आप में खास है।
राजस्थान का उदयपुर अपनी झीलों और महलों के लिए जाना जाता है। यहां की शामें बेहद शांत और सुकून भरी होती हैं। पिछोला झील में सनसेट बोट राइड, सज्जनगढ़ पैलेस (मानसून पैलेस) से शहर का विहंगम नजारा और किसी लेक-व्यू रूफटॉप पर कैंडल लाइट डिनर। अगर आप शाही अहसास चाहते हैं तो यहां के हेरिटेज होटल्स बेस्ट हैं।
फरवरी की कड़ाके की ठंड में कश्मीर का गुलमर्ग पूरी तरह बर्फ की आगोश में होता है। यहां का शांत माहौल आपके क्वालिटी टाइम में चार चांद लगा देता है। दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार (गोंडोला) की सवारी करना और चारों तरफ बर्फ से लदे ऊंचे पेड़ों के बीच वॉक करना। यहां के लग्जरी रिजॉर्ट्स की खिड़की से गिरती बर्फ देखना किसी सपने जैसा लगता है।
आपको पहाड़ों की ठंड से परहेज है तो गोवा की सुनहरी रेत और गुनगुनी धूप आपका इंतजार कर रही। वैलेंटाइन वीक में यहां की नाइटलाइफ और शांति दोनों का कॉम्बिनेशन मिलता है। बीच पर पार्टनर के साथ वॉक, स्कूटी पर घूमना और समंदर के किनारे सनसेट देखते हुए अपनी बातें साझा करना। दक्षिण गोवा के शांत बीचेस रिश्तों की नजदीकी बढ़ाने के लिए बेहतरीन हैं।
यह भी पढ़ें : Valentine’s Week History: वैलेंटाइन डे से पहले क्यों आते हैं ये 7 दिन? हर दिन के पीछे छिपा है एक गहरा राज!
दक्षिण भारत का यह स्वर्ग अपनी बेपनाह हरियाली के लिए मशहूर है। मुन्नार के ऊंचे-नीचे चाय के बागान और धुंध भरी सुबह रोमांस के लिए एकदम परफेक्ट है। टी गार्डन में पार्टनर के साथ वॉक करना या बैकवाटर्स में हाउस बोट पर स्टे करना। प्रकृति के करीब रहकर आप अपने साथी के साथ उन यादों को ताजा कर सकते हैं जो शहर की भागदौड़ में कहीं खो गई थीं।
जिस भी होटल में रुकें, वहां पहले से रूम डेकोरेशन या एक छोटा सा सरप्राइज केक प्लान करें। यह छोटी सी कोशिश आपके पार्टनर को बहुत स्पेशल महसूस कराएगी। आप भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो मनाली के पास सेथन या उदयपुर के पास कुंभलगढ़ जैसी जगहों को भी चुन सकते हैं। इस ट्रिप पर कोशिश करें कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ तस्वीरें खींचने के लिए हो। सोशल मीडिया से दूर रहकर एक-दूसरे को पूरा वक्त दें। वैलेंटाइन वीक में इन जगहों पर काफी भीड़ होती है, इसलिए अपनी फ्लाइट्स और स्टे 15-20 दिन पहले बुक कर लें, ताकि एंड मोमेंट पर जेब ज्यादा ढीली न करनी पड़े।






