Vi ने लॉन्च किया नया प्लान। (सौ. Vi)
Vi Unlimited Calling and Data Plan: Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। Vi का नया ₹1149 प्लान ‘वैल्यू सेंट्रिक यूजर्स’ को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो बजट में बेहतर सेवाएं चाहते हैं।
Vi के इस ₹1149 प्लान में ग्राहकों को मिलते हैं कई आकर्षक फायदे:
अगर यूजर्स का डेटा खत्म हो जाता है, तो उन्हें 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से डेटा चार्ज देना होगा। वहीं SMS भेजने पर लोकल मैसेज के लिए ₹1 और STD मैसेज के लिए ₹1.5 का शुल्क लगेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन यानी पूरे 6 महीने की है। इसका मतलब है कि आपको औसतन 10 SMS प्रतिदिन और स्थिर कॉलिंग सेवा का लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर, यह प्लान सिर्फ ₹6.38 प्रति दिन की एवरेज कॉस्ट पर बेहतरीन टेलीकॉम सर्विस देता है।
ये भी पढ़े: Delhi-NCR की सांस हुई जहरीली AQI 350 पार, जानें घर बैठे कैसे चेक करें हवा की गुणवत्ता
Vi का यह नया प्लान कंपनी के ₹2249 प्लान का छोटा और किफायती संस्करण कहा जा सकता है। ₹2249 वाले प्लान में यूजर्स को मिलते हैं: अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS, 40GB डेटा, और इसकी वैलिडिटी 365 दिन की होती है। अगर दोनों की तुलना की जाए, तो ₹1149 प्लान लगभग आधी कीमत पर आधे बेनिफिट्स प्रदान करता है। यह उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जो पूरे साल के बजाय केवल कुछ महीनों के लिए अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।
यह प्लान खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो अपना सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं लेकिन महंगे सालाना प्लान नहीं लेना चाहते। इससे यूजर्स सस्ती दर पर कॉलिंग और मैसेजिंग का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इसमें डेटा लिमिटेड है, लेकिन जरूरत पड़ने पर यूजर्स डेटा ऐड-ऑन पैक्स खरीदकर इंटरनेट की जरूरत पूरी कर सकते हैं।