
Airel (Source. Airtel)
Airtel Prepaid Plan: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Airtel अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करता है। इनमें कुछ सस्ते डेली यूज वाले प्लान हैं, तो कुछ ऐसे प्रीमियम प्लान भी हैं जो खास जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इन्हीं में शामिल है Airtel का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जो उन यूजर्स को टारगेट करता है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा चाहते हैं और रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं।
Airtel का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज प्लान ₹3999 की कीमत में आता है। यह एक लॉन्ग-टर्म रिचार्ज है, जिसे खासतौर पर पूरे साल के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी इसे अपने टॉप-एंड प्रीपेड ऑफर के तौर पर पेश करती है। पहली नजर में इसकी कीमत ज्यादा लग सकती है, लेकिन अगर इसके बेनिफिट्स पर नजर डालें, तो यह रोजाना फोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए किफायती साबित हो सकता है।
₹3999 वाले Airtel प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी है। यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल एक्सपायरी की कोई चिंता नहीं। कॉलिंग बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल्स पूरी तरह अनलिमिटेड मिलती हैं। देश के किसी भी हिस्से में कॉल करने पर अलग से चार्ज नहीं देना पड़ता। जो लोग काम या निजी कारणों से अक्सर सफर करते हैं, उनके लिए यह प्लान काफी सुविधाजनक है।
डेटा के मामले में यह Airtel का सबसे दमदार प्रीपेड प्लान माना जाता है। इसमें यूजर्स को रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, जहां Airtel का 5G नेटवर्क उपलब्ध है, वहां अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलता है। ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग करने वालों के लिए यह फीचर किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।
Airtel का यह प्रीमियम प्लान सिर्फ कॉलिंग और डेटा तक सीमित नहीं है। इसमें JioHotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इससे यूजर्स मोबाइल पर फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। अलग से OTT सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे कुल खर्च कम हो जाता है।
ये भी पढ़े: महंगे जूते धोने का झंझट खत्म, CES 2026 में आया दुनिया का पहला जूते साफ करने वाला स्मार्ट रोबोट
₹3999 वाला Airtel प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो एक ही रिचार्ज में सालभर की सभी डिजिटल जरूरतें पूरी करना चाहते हैं। अगर आप रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए सही विकल्प बन सकता है।






