
Old Phone (Source. Freepik)
When To Replace Your Old Phone: आज के समय में नया स्मार्टफोन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं रहा। बढ़ती कीमतों की वजह से ज्यादातर लोग पुराने फोन को ज्यादा साल तक इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स हर साल फ्लैगशिप फोन बदल लेते हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग तब तक फोन नहीं बदलते, जब तक वह पूरी तरह खराब न हो जाए। लेकिन क्या सिर्फ फोन का खराब होना ही नया मोबाइल लेने की सही वजह है? जवाब है नहीं।
हर यूजर की जरूरत अलग होती है, लेकिन सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस ऐसे फैक्टर हैं जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। कई बार बहुत पुराना फोन इस्तेमाल करने से डेटा लीक, बैंक फ्रॉड और प्राइवेसी रिस्क जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं, जो बाद में बड़ी परेशानी बन जाती हैं।
पुराना फोन बदलने का सबसे अहम पैमाना है सॉफ्टवेयर अपडेट। हार्डवेयर से ज्यादा जरूरी होता है कि आपके फोन को सिक्योरिटी और सिस्टम अपडेट मिल रहे हैं या नहीं।
Apple अपने iPhone को लगभग पांच साल तक अपडेट देता है, जबकि Google और कुछ अन्य कंपनियां अब सात साल तक अपडेट देने लगी हैं। अगर आपका फोन 3–4 साल पुराना है और अभी भी नियमित अपडेट मिल रहे हैं, तो आप उसे कुछ समय और आराम से चला सकते हैं। लेकिन अगर फोन को अपडेट मिलना बंद हो गया है या नए ऐप्स सपोर्ट नहीं कर रहे, तो यह साफ संकेत है कि अब फोन बदलने का समय आ चुका है।
जब पुराने फोन में बैंकिंग ऐप, UPI, सोशल मीडिया या जरूरी ऐप्स सही से काम करना बंद कर दें, तो यह खतरे की घंटी होती है। पुराने सॉफ्टवेयर पर चलने वाले फोन साइबर अटैक के लिए ज्यादा आसान टारगेट बन जाते हैं।
ये भी पढ़े: अब iPhone यूजर्स की मौज! भारत में Apple का सुनहरा दौर, Apple Pay के लिए क्यों है यही सही समय?
सॉफ्टवेयर के बाद दूसरा बड़ा संकेत है बैटरी परफॉर्मेंस। आमतौर पर फोन की बैटरी 3-4 साल में अपने चार्ज साइकिल पूरे कर लेती है। इसके बाद बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है, फोन स्लो हो जाता है और बार-बार चार्जिंग की जरूरत पड़ती है। अगर आपका फोन आधे दिन भी चार्ज नहीं टिक पा रहा और परफॉर्मेंस पर असर दिख रहा है, तो सिर्फ बैटरी बदलने से ज्यादा बेहतर है नया फोन लेने पर विचार करना।
अगर आपका फोन अपडेट नहीं ले रहा, ऐप्स सपोर्ट नहीं कर रहा और बैटरी जवाब दे रही है, तो उसे बदलना समझदारी है। नया फोन लेना खर्च जरूर है, लेकिन आपकी सिक्योरिटी और सुविधा उससे कहीं ज्यादा कीमती है।






