
लिट्टन दास को बांग्लादेश में सता रहा डर (फोटो- सोशल मीडिया)
Litton Das: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की टीम भारत आएगी या नहीं, इसका समय खत्म हो चुका है और आईसीसी जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा फैसला सुनाने वाली है। इस बीच टीम के कप्तान लिट्टन दास ने खुद को अपने ही देश में असुरक्षित महसूस किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर कुछ कहना उनके लिए सुरक्षित नहीं है। लिट्टन ने आगे कहा कि कोई खिलाड़ी भी नहीं जानता कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं, जिससे पूरी टीम अनिश्चितता में है।
लिट्टन दास ने बीसीबी की ओर इशारों-इशारों में आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि अगर टीम को पहले से पता होता कि टी20 वर्ल्ड कप में उनके ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें होंगी या मैच किस देश में होंगे, तो खिलाड़ियों के लिए तैयारी आसान होती। उन्होंने कहा, “आपने देखा कि हमने टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी खिलाड़ी को नहीं पता कि हम किस देश में खेलेंगे या किसके खिलाफ मुकाबला होगा। मेरी तरह पूरा बांग्लादेश अनिश्चितता में है।”
लिट्टन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इतने सारे मैच खेलना टी20 टीम के लिए आदर्श नहीं था। उन्होंने समझाया, “जीवन में कई चीजें आदर्श नहीं होतीं, लेकिन परिस्थिति के मुताबिक उन्हें अपनाना पड़ता है। बीपीएल में इतने मैच खेलना आदर्श नहीं था, लेकिन हमें खेलना ही था।”
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट और राजनयिक रिश्ते इस समय तनावपूर्ण हैं। बीसीसीआई के आदेश के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा के हवाले से टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में चिन्नास्वामी में होंगे मैच? KSCA अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने कहा- अब RCB की पाले में है गेंद
साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के कारण दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध भी तनावपूर्ण हैं। इन परिस्थितियों ने बांग्लादेश टीम में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अनिश्चितता पैदा कर दी है। ऐसे में लिट्टन दास का बयान टीम की चिंता और असुरक्षा को सामने लाता है और दर्शाता है कि खिलाड़ियों के लिए स्थिति कितनी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। इस तरह बांग्लादेश की टी20 टीम की भागीदारी फिलहाल अनिश्चित है और आईसीसी के फैसले का इंतजार किया जा रहा है।






