उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह बिष्ट का बचपन क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों के साथ ही गुजरा है। खेलों के प्रति उनकी ये दीवानगी उन्हें खेल पत्रकारिता के मैदान में खींच लाई। साल 2021 के दौरान जी न्यूज के साथ मीडिया में डेब्यू किया और अब नवभारत लाइव के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे पहले राज्य स्तर तक फुटबॉल और क्रिकेट में प्रतिभाग कर चुके हैं।