
बांग्लादेश में हिंदुओं पर कहर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh News In HIndi: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की घटनाएं एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते दो दिनों में दो अलग-अलग जिलों में हुई हत्याओं ने पूरे देश में सुरक्षा और मानवाधिकारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला शनिवार, 17 जनवरी 2026 की सुबह करीब 11 बजे गाजीपुर जिले के कालिगंज क्षेत्र का है। यहां 60 वर्षीय हिंदू होटल व्यवसायी लिटन चंद्र घोष उर्फ काली की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लिटन घोष इलाके में ‘बोयीशाखी स्वीट एंड होटल’ के मालिक थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल के एक कर्मचारी और ग्राहक के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। जब लिटन घोष बीच- बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर ही हमला बोल दिया। उन पर लात-घूंसों से हमला किया गया और बेलचे से वार किया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
इससे ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला में एक और हृदयविदारक घटना घटी। यहां 30 वर्षीय रिपन साहा की कथित तौर पर जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। रिपन राजबाड़ी के गोलांदा मोड़ स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर काम करते थे।
बताया गया है कि एक वाहन चालक ने ईंधन भरवाने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। जब रिपन ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक ने क्रूरता दिखाते हुए गाड़ी रिपन के ऊपर चढ़ा दी।
यह भी पढ़ें:- गाजा के लिए US का मास्टरप्लान, ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का हुआ गठन; ट्रंप ने बनाई 7 दिग्गजों की शक्तिशाली टीम
राजबाड़ी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर लिया है और इसके मालिक अबुल हाशेम को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हाशेम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की राजबाड़ी जिला इकाई का पूर्व कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है। वाहन चालक कमाल हुसैन को भी हिरासत में ले लिया गया है। इन घटनाओं के बाद दोनों ही जिलों में भारी तनाव और आक्रोश का माहौल है, जहाँ स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






