वर्धा न्यूज
Wardha Hindi News: वर्धा में कपड़ा खरीदी के नाम पर नौकर ने मालिक व उसके भाई को आर्थिक चपत लगाई। अजय मंशानी की शिकायत पर शहर पुलिस ने आरोपी नोकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राष्ट्रभाषा रोड निवासी अजय पुरुषोत्तम मंशानी ने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जिसमें उन्होंने कहा की, उनकी बस स्टैंड के पास मलिष मोबाइल व वंजारी चौक में क्रॉस वर्ल्ड नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान है।
तथा उनके भाई राकेश मंशानी की आर्वी नाका समीप शुभ मंगल रेडीमेड कपड़े की दुकान है। राकेश के दुकान में दयाल नगर निवासी जयकिशन निर्मलकुमार मंगलानी व सन्नी जाधवानी सेल्स मैन के रूप में कार्यरत हैं। 20 अगस्त को शाम 7 बजे जयकिसन मंगलानी ने फोन कर बताया की, उनके भाई राकेश के दुकान के लिए कपड़े खरीदी के लिए पुणे जा रहे है।
फिलहाल हम ट्रैवल्स स्टैंड के पास है। पुणे में रेडीमेड कपड़े सस्ते मिल रहे हैं। जिससे अधिक मुनाफा होने की बात कहीं। परिणामवश अजय मंशानी तुरंत ट्रैवल्स स्टैंड पर पहुंचा व उसने अपने दुकान की खरीदी के लिये 40 हजार रुपये की राशि नकद दी। पुणे जाने के बाद कपड़ों की क्वालिटी देखने के लिए कॉल करने की सूचना देते हुए कपड़े अच्छे लगने पर शेष पेमेंट ऑनलाइन भेजने की बात कहीं।
22 अगस्त को मंगलानी व सन्नी जाधवानी ने फोन कर राकेश के दुकान के लिए खरीदी शुरू होने की जानकारी दी। 25 अगस्त को दोनों ने कॉल कर रेडीमेड कपड़े दिखाए। कपड़े अच्छे होने के कारण 1 लाख 90 हजार में सौदा पक्का किया। शेष पेमेंट राम चावला व साजिद अली मकसूद अली के खाते पर ऑनलाइन भेजे। कुल 1 लाख 40 हजार 140 रुपये की रक्कम भेजी।
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरा 4 किलो का बर्फ का गोला! जमीन पर हो गया गड्ढा, मची हलचल, कहते है ‘मेगाक्रायोमीटियर’
मात्र मंगलानी ने राकेश के साथ अनबन होने की बात कहते हुए आपका कपड़ों का माल बाद में दिया जाएगा, ऐसा बताया। परंतु, निरंतर संपर्क करने के बाद भी मंगलानी ने कपडे का माल नहीं दिया। टालमटोल करने के कारण अजय को संदेह आया। मंगलानी ने उसके बड़े भाई राकेश को चपत लगाने की बात पता चली। जिसके बाद शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। आगे की जांच पुलिस कर रही है।