वारदात की जगह (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: कड़बी चौक के समीप मेकोसाबाग परिसर में बुधवार की रात एक व्यापारी को गोली मारकर 50 लाख रुपये लूट लिए गए। इस प्रकरण को 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब भी पुलिस हवा में हाथ-पैर मार रही है। रजनी विहार, मेकोसाबाग निवासी राजू रूपचंद दीपानी (43) कड़बी चौक के समीप ही अनाज का कारोबार करते हैं।
इसके अलावा अन्य व्यापारियों से पैसा जमा करने का भी काम है। पिछले 2 से 3 दिनों में उन्होंने अलग-अलग व्यापारियों से पैसा जमा किया। बुधवार की रात 8.30 बजे के दौरान अपनी दुकान से नोटों के बंडल से भरा बैग लिया। अपनी मोपेड के हैंडिल पर बैग टांगकर घर की ओर जा रहे थे। कड़बी चौक के समीप एसबीआई एटीएम के पीछे बाइक पर सवार 2 लुटेरों ने उनका रास्ता रोका।
पहले चेहरे पर एक रासायनिक स्प्रे मारा। इसके बाद उन पर 3 राउंड फायर किए गए। गोली लगने से जख्मी हुए राजू से नोटों का बैग छीनकर आरोपी भाग निकले। जरीपटका पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुटी हैं। कुछ जगहों के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुए हैं लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने राजू के यहां काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें – खोपड़े के रहते मते को भी बना दिया NIT ट्रस्टी, विधानमंडल सचिवालय के पत्र से नया पेंच, मचा हड़कंप
जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने की बात की जा रही है लेकिन जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, पुलिस कुछ भी टिप्पणी करने से बच रही है। टिप के जरिए ही लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्पष्ट हुई है। राजू के कर्मचारियों का सीडीआर खंगाला जा रहा है। इसके अलावा वारदात के समय परिसर में सक्रिय मोबाइल नंबरों के डम्प डेटा की भी जांच की जा रही है।