स्वच्छ कर्मचारियों के लिए रोजगार का झटका (pic credit; social media)
PMC new Garbage Policy: विमान नगर क्षेत्र में कचरा संग्रह व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है। पुणे महानगरपालिका (PMC) ने यांत्रिक कचरा संग्रह (mechanized garbage collection) शुरू कर दिया है, जिससे SWaCH संगठन से जुड़े कई कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को अपने पुराने मार्ग और रूट छोड़ने पड़े हैं।
PMC के अधिकारियों का कहना है कि यांत्रिक कचरा संग्रह प्रणाली से शहर में कचरा प्रबंधन अधिक कुशल और स्वच्छ होगा। पुराने तरीके में मैन्युअल कचरा उठाने वाले कर्मचारियों की भूमिका काफी अधिक थी और इसके कारण समय पर कचरा उठाने में अक्सर देरी हो जाती थी। अब PMC की योजना के तहत आधुनिक वाहन और उपकरणों के माध्यम से कचरा तेजी से और सुरक्षित तरीके से संग्रहित किया जाएगा।
वहीं, SWaCH कर्मचारियों का कहना है कि इस नई नीति से उनका रोजगार असुरक्षित हो गया है। उन्होंने बताया कि कई लोगों को उनके नियमित मार्ग बदलने पड़े हैं और कुछ को पूरी तरह से कचरा संग्रह से हटाया जा रहा है। कर्मचारी इस कदम को उनके अधिकारों और आजीविका पर बड़ा झटका मान रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- PMC चुनावी सीमांकन पर उठे गंभीर सवाल, विपक्ष का आरोप, भाजपा-शिवसेना पर साधा निशाना
PMC ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव शहर की स्वच्छता और पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। यांत्रिक कचरा संग्रह प्रणाली से न केवल कचरा प्रबंधन में समय की बचत होगी बल्कि कर्मचारी सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यांत्रिक कचरा संग्रह प्रणाली बड़े शहरों में बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, लेकिन इसके लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण और नई व्यवस्था में उनका समावेश जरूरी है। शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के साथ-साथ सामाजिक और रोजगार संबंधित पहलुओं का भी ध्यान रखना PMC की चुनौती होगी।
PMC अधिकारियों ने बताया कि आने वाले महीनों में पूरे शहर में यांत्रिक कचरा संग्रह प्रणाली का विस्तार किया जाएगा। वे कर्मचारियों के लिए नई ट्रेनिंग और पुनर्व्यवस्था की योजना भी तैयार कर रहे हैं ताकि कोई भी कर्मचारी पूरी तरह से बेरोजगार न हो।
शहरवासियों को उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से कचरा सड़क पर लंबे समय तक नहीं रहेगा और विमान नगर में स्वच्छता का स्तर सुधरेगा।