Hamirpur SDM News: उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने कानपुर-सागर हाइवे पर जाम लगा दिया। जिसे खुलवाने पहुंचे एसडीएम करणवीर सिंह ने किसानों को कुछ ऐसा कहा कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कानपुर-सागर हाइवे जाम होने की सूचना के बाद एसडीएम करणवीर सिंह पुलिस के साथ जाम खुलवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच किसाने कुछ एसडीएम को कह दिया, जिससे वे भड़क गए और कहा कि एक झापड़ मारेंगे तो पेशाब निकल जाएगा। SDM का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर एसडीएम प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि भीड़ में मौजूद एक 16 वर्षीय किशोर किसानों को भड़का रहा था। उन्होंने यह बात डांटते हुए कही। उन्होंने किसी किसान या बुजुर्ग के लिए ये शब्द इस्तेमाल नहीं किए।
Hamirpur SDM News: उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने कानपुर-सागर हाइवे पर जाम लगा दिया। जिसे खुलवाने पहुंचे एसडीएम करणवीर सिंह ने किसानों को कुछ ऐसा कहा कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कानपुर-सागर हाइवे जाम होने की सूचना के बाद एसडीएम करणवीर सिंह पुलिस के साथ जाम खुलवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच किसाने कुछ एसडीएम को कह दिया, जिससे वे भड़क गए और कहा कि एक झापड़ मारेंगे तो पेशाब निकल जाएगा। SDM का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर एसडीएम प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि भीड़ में मौजूद एक 16 वर्षीय किशोर किसानों को भड़का रहा था। उन्होंने यह बात डांटते हुए कही। उन्होंने किसी किसान या बुजुर्ग के लिए ये शब्द इस्तेमाल नहीं किए।