साइकिलिंग के लिए बनेगा 500 किमी का ट्रैक (pic credit; social media)
Pune Cycling Infrastructure: पुणे शहर में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए पुणे महानगरपालिका (PMC) ने एक बड़ा कदम उठाया है। PMC ने साइकिलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और नागरिकों को सुरक्षित ट्रैक उपलब्ध कराने के लिए ₹145 करोड़ की भारी भरकम मंजूरी दी है। इस परियोजना का खास मकसद आगामी Olympic qualifier आयोजन से पहले शहर को साइकिलिंग फ्रेंडली बनाना है।
शहर में पहले से करीब 500 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक का खाका तैयार किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ 35 किलोमीटर पर ही काम पूरा हो पाया है। यह स्थिति साइकिल चालकों और फिटनेस लवर्स के लिए बड़ी चिंता का विषय रही है। अब PMC ने यह ऐलान कर दिया है कि आने वाले महीनों में काम को तेज रफ्तार से पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को सुविधाजनक और सुरक्षित मार्ग मिल सके।
PMC अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से न केवल साइकिल चालकों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं में भी कमी आएगी। बढ़ते प्रदूषण और वाहन आधारित यातायात के दबाव को देखते हुए शहर को एक वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की ज़रूरत है। साइकिलिंग न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि यह नागरिकों के स्वास्थ्य को भी सीधा फायदा पहुंचाएगी।
इसे भी पढ़ें-PMC चुनावी सीमांकन पर उठे गंभीर सवाल, विपक्ष का आरोप, भाजपा-शिवसेना पर साधा निशाना
पुणे पहले से ही देश के उन शहरों में गिना जाता है जहां साइकिलिंग का कल्चर मजबूत है। बड़ी संख्या में लोग ऑफिस आने-जाने, फिटनेस और मनोरंजन के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और अधूरे ट्रैक की वजह से अक्सर दुर्घटनाओं और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस नई योजना से उम्मीद है कि साइकिलिंग प्रेमियों को एक बेहतर और सुरक्षित माहौल मिलेगा।
जानकारों का मानना है कि यह पहल शहर की ट्रैफिक स्थिति में भी सुधार लाएगी। साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने से पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम होगी और लोगों में हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी। अगर PMC तय समय पर इस योजना को जमीन पर उतारने में सफल रहा तो पुणे देश के अग्रणी साइकिलिंग शहरों की सूची में शामिल हो सकता है। इस परियोजना की मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक टीम भी नियुक्त की जाएगी, ताकि काम में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए।