Aniruddhacharya: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां मंगलवार को करीब 200 महिलाओं ने शंकर सेना महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। इस दौरान महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के पुतले को जमीन पर पटककर लातों से कुचला। इसके बाद पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान महिलाओं पुलिस के अधिकारी हाथ जोड़कर शांत कराने की कोशिश करते नजर आए। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, लड़कियां 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि कथावाचक ने न सिर्फ लिव-इन बल्कि बाल विवाह को भी समर्थन दिया।
Aniruddhacharya: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां मंगलवार को करीब 200 महिलाओं ने शंकर सेना महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। इस दौरान महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के पुतले को जमीन पर पटककर लातों से कुचला। इसके बाद पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान महिलाओं पुलिस के अधिकारी हाथ जोड़कर शांत कराने की कोशिश करते नजर आए। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, लड़कियां 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि कथावाचक ने न सिर्फ लिव-इन बल्कि बाल विवाह को भी समर्थन दिया।