
नागपुर का मौसम (सौजन्य-IANS)
Nagpur Weather: नागपुर शहर के आसमान पर बुधवार को सुबह से बादलों की मौजूदगी के कारण लोग दिनभर मौसम को लेकर असमंजस में रहे। कुछ लोगों ने घर से निकलते वक्त रेनकोट साथ लिया तो कुछ ने ठंडी हवा के चलते जैकेट पहन ली लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और उमस भरी गर्मी लौट आई।
नतीजतन नागपुरकर ‘कन्फ्यूज’ हो गए कि आखिर मौसम का मिजाज क्या है। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश की संभावना जताई थी और साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया था लेकिन यह अनुमान गलत साबित हुआ। फिलहाल विभाग ने आगामी 2 दिनों के लिए भी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी रखा है।
ज्ञात हो कि गत सप्ताह शनिवार को शहर में थोड़ी-बहुत बारिश हुई थी जिसके बाद रविवार और सोमवार को बारिश पूरी तरह गायब रही। सोमवार को आसमान में बादल जरूर छाये थे लेकिन बारिश नहीं हुई। बुधवार सुबह से ठंडी हवा और बादलों ने फिर से बारिश की उम्मीदें जगा दीं। दफ्तर और काम पर निकलने वाले लोगों ने एहतियातन रेनकोट और जैकेट साथ लिए।
कुछ लोगों ने तो ठंडी के अहसास में स्वेटर तक पहन लिए थे। मगर दोपहर तक मौसम का मिजाज बदल गया। ठंडी हवा थम गई और उसकी जगह उमस भरी गर्मी ने ले ली। शाम को फिर हल्की ठंडी हवा चली जिससे पूरे दिन का मौसम पूरी तरह ‘कन्फ्यूजिंग’ रहा।
यह भी पढ़ें – जेल जाएंगे, लाठी-गोली खाएंगे, 36 घंटे से सड़कों पर डटे किसान, जरांगे के आने से नागपुर में बढ़ा तनाव
मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवा के कारण अधिकतम तापमान औसत से 2.2 डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं नागपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि बारिश ने विभाग का अनुमान गलत साबित किया परंतु आने वाले 2 दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट अब भी जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर को बारिश की संभावना बनी हुई है, इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मगर 1 नवंबर से मौसम साफ रहने के संकेत हैं। 1 और 2 नवंबर को न तो कोई अलर्ट रहेगा और न ही बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि इन तिथियों से तापमान में हल्की वृद्धि और मौसम में स्थिरता आने की उम्मीद है।






