पीएम मोदी (pic credit; social media)
PM Modi Mumbai Metro 3: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है। मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन, मेट्रो 3 (एक्वा लाइन) अब आम यात्रियों के लिए जल्द खुलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को इसका औपचारिक लोकार्पण करेंगे और 9 अक्टूबर से यह आम जनता और दैनिक यात्रियों के लिए चालू हो जाएगी।
33.5 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर आरे से कफ परेड तक का सफर अब केवल 60 रुपये में पूरा किया जा सकेगा। वहीं, नरीमन पॉइंट से मुंबई एयरपोर्ट की दूरी के लिए टिकट 50 रुपये निर्धारित किया गया है।
महाराष्ट्र मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दूरी आधारित स्लैब प्रणाली अपनाई है। सबसे छोटी दूरी के लिए किराया 10 रुपये से शुरू होकर लंबी दूरी पर अधिकतम 80 रुपये रखा गया है।
इस मेट्रो से यात्रियों का समय काफी बचेगा। आरे से कफ परेड की दूरी सिर्फ 50 मिनट में तय की जा सकेगी, जबकि सड़क मार्ग से यह सफर पीक आवर्स में 90-100 मिनट का होता था। इसी तरह आरे से बीकेसी तक 20 किमी का सफर 40 रुपये में और दादर से गिरगांव, लगभग 6-7 किमी, केवल 20 रुपये में तय किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मुंबई 1 ऐप और स्मार्ट कार्ड का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस ऐप के जरिए मेट्रो 1, 2, 3, 7, मोनोरेल, BEST बस और लोकल ट्रेन के लिए एकीकृत टिकटिंग सुविधा उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
एमएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह पहल न केवल सुविधा बढ़ाने के लिए है बल्कि सार्वजनिक परिवहन को तेज, किफायती और और सुलभ बनाने का भी महत्वपूर्ण कदम है।