माउंट एवरेस्ट पर फंसे हजारों ट्रेकर्स, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Mount Everest Heavy Snowfall: तिब्बत में माउंट एवरेस्ट की पूर्वी ढलानों के पास अचानक आए भीषण बर्फीले तूफान ने हजारों ट्रेकर्स को फंसा दिया है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, अब तक लगभग 350 ट्रेकर्स को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि हिमालयी क्षेत्र में इस समय बर्फीला तूफान आना बेहद असामान्य है, क्योंकि यह मौसम आमतौर पर ट्रेकिंग के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है।
लेकिन अचानक शुरू हुई बेमौसम बर्फबारी ने ट्रेकिंग गतिविधियों पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है। हालात इतने बिगड़ गए कि बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना पड़ा। चाइनीज ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक लगभग 350 ट्रेकर्स को सुरक्षित रूप से कुदांग टाउनशिप पहुंचाया गया, जबकि 200 अन्य ट्रेकर्स से संपर्क स्थापित किया जा चुका है। रेस्क्यू टीमें लगातार उन्हें सुरक्षित नीचे लाने के प्रयासों में जुटी हैं।
दरअसल, चीन में इन दिनों आठ दिन का राष्ट्रीय अवकाश चल रहा है जिसके दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक कर्मा घाटी की ओर ट्रेकिंग के लिए पहुंचे थे। यह घाटी माउंट एवरेस्ट के पूर्वी कांगशुंग क्षेत्र तक जाती है। लेकिन पिछले हफ्ते के अंत में आई अचानक भारी बर्फबारी और बारिश ने इस खूबसूरत घाटी को, जो एवरेस्ट की पूर्वी रिज के शानदार नज़ारों के लिए जानी जाती है, खतरनाक ज़ोन में बदल दिया। एक ट्रेकर चेन गेशुआंग, जो 18 लोगों के समूह के साथ यहां पहुंचे थे, उन्हें भी रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित कुदांग टाउनशिप तक पहुंचा दिया है।
गेशुआंग ने रॉयटर्स से बातचीत में बताया कि वहां की नमी और ठंड इतनी ज्यादा थी कि हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान अचानक गिरना) का खतरा बना हुआ था। उन्होंने कहा कि इस साल का मौसम बेहद अजीब है। एक स्थानीय गाइड ने मुझे बताया कि उसने अपने पूरे करियर में अक्टूबर में ऐसा मौसम कभी नहीं देखा। सबकुछ बहुत अचानक बदल गया। इलाके में शुक्रवार देर रात बर्फबारी शुरू हुई, जो शनिवार तक जारी रही। इस बर्फबारी ने करीब 4,200 मीटर (लगभग 13,800 फीट) की ऊंचाई वाले पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया। चेन ने बताया कि उनकी टीम ने बर्फ, तेज गर्जन और बिजली की चमक के बीच कैंप में एक डरावनी रात बिताई।
यह भी पढ़ें:- जल्दी करो वरना… गाजा प्लान’ को लेकर ट्रंप ने फिर दी नई चेतावनी, मचा हड़कंप
ट्रेकिंग रूट से बर्फ साफ करने और फंसे हुए हाइकर्स को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग बचाव दलों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बर्फीले तूफान में करीब 1,000 से अधिक ट्रेकर्स फंस गए थे। इनमें से कई सौ लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि बाकी को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। तिंगरी काउंटी टूरिज्म कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार देर रात से पूरे एवरेस्ट साइटिंग क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और टिकटों की बिक्री रोक दी है।