मुंबई: मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो (Mumbai First Underground Metro) की शुरुआत दिसंबर 2023 तक हो जाएगी। पहले चरण में सरिपुत नगर से बीकेसी (Sariput Nagar to BKC) के बीच पहले चरण को इस साल के अंत तक शुरू किए जाने का लक्ष्य है। आरे में मेट्रो का कारशेड (Aarey Carshed) बनाने का काम फुल स्पीड में है। एमएमआरसीएल (MMRCL) की एमडी अश्विनी भिड़े (MD Ashwini Bhide) ने बताया कि मेट्रो कारशेड बनाने का काम लगभग 55 प्रतिशत पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में रिकॉर्ड 15 प्रतिशत काम हो गया है।
एमडी अश्विनी भिड़े लगातार कार्यस्थल का दौरा कर काम की समीक्षा कर रही हैं। गौरतलब है कि मेट्रो-3 की टनलिंग का काम शत-प्रतिशत होने के बाद अब सुरंग के अंदर ट्रैक बिछाने और स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
बताया गया कि आरे से लेकर बीकेसी तक ट्रैक बिछाने का लगभग 65 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ दूसरे फेज में बीकेसी से लेकर कफ परेड तक मेट्रो रेल लाइन बिछाने का काम लगभग 42 प्रतिशत हो गया है। सिविल वर्क कंप्लीट होने के साथ कई भूमिगत स्टेशन तेजी से आकार ले रहे हैं।
मेट्रो-3 पर अंडरग्राउंड ट्रैक बिछाने के लिए लो वाइब्रेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, ताकि मेट्रो चलते समय भूमिगत स्टेशनों और ऊपर रोड पर भी पर भी कंपन न हो। आम रेल ट्रैक की बजाय अलग लेयर वाली पटरी बिछाई जा रही है। मेट्रो-3 के भुमिगत स्टेशनों का निर्माण कट एंड कवर पद्धति से किया जा रहा है।
एमएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जिस गति से मेट्रो-3 का काम हो रहा है यदि इसी तरह चलता रहा तो इस वर्ष के अंत तक आरे के सरिपुत नगर से लेकर बीकेसी तक अंडरग्राउंड मेट्रो का पहला चरण शुरू हो जाएगा। सरकार भी चाहती है कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले मुंबईकर पहली अंडरग्राउंड मेट्रो के सफर का आनंद ले सकें। मुंबई में मेट्रो-2 ए और 7 का पूरा चरण शुरू होने के बाद अब तीसरी मेट्रो को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।