जन सुराज पार्टी ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया, जहां संस्थापक प्रशांत किशोर ने पार्टी की एक साल की यात्रा को “पूरी तरह ईमानदार और निष्पक्ष” बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी चुनौती ने जन सुराज के संकल्प को प्रभावित नहीं किया और न ही उनके विचारों से किसी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। किशोर ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि “परफेक्ट कोई नहीं होता, लेकिन प्रयास रहेगा कि हमारे आचरण और विचारों पर कभी कोई उंगली न उठे।” उन्होंने पार्टी को बिहार और देश के बेहतर भविष्य की दिशा में बढ़ाने का संकल्प दोहराया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने जन सुराज को भ्रष्टाचारमुक्त समाज की दिशा में एक जनआंदोलन बताया और आगामी चुनावों में सफलता का विश्वास जताया।
जन सुराज पार्टी ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया, जहां संस्थापक प्रशांत किशोर ने पार्टी की एक साल की यात्रा को “पूरी तरह ईमानदार और निष्पक्ष” बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी चुनौती ने जन सुराज के संकल्प को प्रभावित नहीं किया और न ही उनके विचारों से किसी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। किशोर ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि “परफेक्ट कोई नहीं होता, लेकिन प्रयास रहेगा कि हमारे आचरण और विचारों पर कभी कोई उंगली न उठे।” उन्होंने पार्टी को बिहार और देश के बेहतर भविष्य की दिशा में बढ़ाने का संकल्प दोहराया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने जन सुराज को भ्रष्टाचारमुक्त समाज की दिशा में एक जनआंदोलन बताया और आगामी चुनावों में सफलता का विश्वास जताया।