
कांवड़ यात्रा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Kawad Yatra: महाराष्ट्र की सबसे प्रसिद्ध और विशाल कांवड़ यात्रा अकोला के राज राजेश्वर मंदिर से निकलती है। यह यात्रा धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक मानी जाती है, जिसमें प्रत्येक सोमवार को हजारों शिवभक्त 19 किलोमीटर पैदल चलते हुए पूर्णा नदी के जलाभिषेक से ग्राम देवता राज राजेश्वर का पूजन करते हैं। इस दौरान विधायक रणधीर सावरकर ने कांवड़ यात्रा मार्ग व पूर्णा घाट का निरीक्षण किया।
हजारों शिवभक्त की उपस्थिति में अकोला में भव्य कावड़ यात्रा का माहौल रहता है। इस ऐतिहासिक उत्सव की भव्यता को देखते हुए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए महायुति सरकार पूरी तरह समर्पित है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, तथा जिले के पालक मंत्री एड. आकाश फुंडकर द्वारा इस हेतु आवश्यक निधि सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महासचिव व विधायक रणधीर सावरकर, सांसद अनुप धोत्रे, भाजपा नेता विजय अग्रवाल, जयंत मसने, कार्यकारी अभियंता प्रसाद पाटिल, राष्ट्रीय महामार्ग के बागुल, मनपा के कार्यकारी अभियंता अजय गुजर, अमोल डोईफोडे, वाकोडे, विठ्ठल देवकाते, अनिल बिडवे, दिनोडे, खुसे, मिश्रा, टापरे, राजेश सरप, गजानन घुंगे, श्रीकांत माणिकराव, अभियंता यूसुफ, मृणाली धंगारे के साथ राष्ट्रीय महामार्ग, महानगरपालिका, बिजली वितरण, सार्वजनिक निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर समस्त समस्याओं की स्थल पर प्रत्यक्ष समीक्षा करते हुए 24 जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
गांधीग्राम से पाचमोरी तक के मार्ग की दुरुस्ती, सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं अतिक्रमण हटाने हेतु महानगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय महामार्ग विभाग को पाचमोरी के समीप के मार्ग की समस्याएं दर्शाकर समाधान हेतु अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें- ध्वस्त करें..नागपुर में जलजमाव पर भड़के नितिन गडकरी, 8 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट
शिवभक्त मंडल, बाभलेश्वर, डाबकी रोड, खोलेश्वर, नटेश्वर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा दी गई विविध सुझावों को प्राथमिकता से सुलझाने का आदेश विधायक रणधीर सावरकर ने दिया। इस अवसर पर सांसद अनुप धोत्रे ने प्रशासन से कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, पवन महल्ले, माधव मानकर, देवाशिष काकड, दिलीप नायसे, रणजीत खेडकर, संदीप ठाकुर, जय मिश्रा, अंकुश गायकवाड, संदीप पवार, अशुतोष शर्मा, टोनी जयराज सहित सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित रहे।






