
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Too Much with Kajol and Twinkle: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने दिल की बात एक टॉक शो में कही, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर उनकी सादगी और सच्चाई के कायल हो गए। अभिनेत्री ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के ताजा एपिसोड में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ गेस्ट के रूप में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी शादी के पलों को याद किया बल्कि बताया कि उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल को कैसे और कब प्रपोज किया था।
सोनाक्षी ने शो में खुलासा किया कि जहीर से पहली मुलाकात के सिर्फ एक महीने बाद ही उन्होंने उन्हें प्रपोज कर दिया था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “जब मैंने जहीर को देखा, तो मुझे तुरंत एहसास हो गया कि यही मेरे जीवनसाथी हैं। मैं जानती थी कि मैं अपनी बाकी जिंदगी इसी इंसान के साथ बिताना चाहती हूं। एक महीने बाद मैंने उनसे साफ-साफ कहा – मैं सिर्फ तुमसे ही शादी करूंगी। और सात साल बाद हमने सच में शादी कर ली।”
अभिनेत्री ने अपने वेडिंग लुक के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा से अपनी शादी में कुछ सिंपल लेकिन खास करना था। सोनाक्षी ने कहा कि “मेरा सपना था कि शादी के दिन कुछ ऐसा पहनूं जो हमेशा याद रहे। इसलिए मैंने अपनी मां की साड़ी पहनने का फैसला किया। मैं मां के पास गई और कहा, ‘मां, अपनी साड़ियां दिखाओ।’ सिर्फ पांच मिनट में मैंने वो खूबसूरत ऑफ-व्हाइट चिकनकारी साड़ी चुन ली।”
सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को शादी की थी। यह तारीख उनके लिए इसलिए खास थी क्योंकि साल 2017 में इसी दिन दोनों ने सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की आफ्टर पार्टी में साथ में समय बिताया था और वहीं से उनकी कहानी शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें- कभी आसान नहीं होता MRI का डर…छवि मित्तल ने शेयर किया कैंसर जर्नी का डरावना अनुभव
इसी एपिसोड में मनीष मल्होत्रा ने खुलासा किया कि काजोल ही वो पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने “लहंगे के साथ स्नीकर्स पहनने का ट्रेंड” शुरू किया था और यह सब इंस्टाग्राम के आने से बहुत पहले हुआ था। बता दें, ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को ट्विंकल खन्ना और काजोल होस्ट कर रही हैं। शो में इससे पहले करण जौहर और जान्हवी कपूर गेस्ट बन चुके हैं, जबकि सोनाक्षी का एपिसोड दर्शकों के बीच सबसे चर्चित बन गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






