'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में करण जौहर का चौंकाने वाला खुलासा
Karan Johar Shocking Revelation: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा अपने मजेदार अंदाज़ और बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे नए चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए, जहां उनके साथ जाह्नवी कपूर भी गेस्ट बनीं। इस एपिसोड के दौरान करण जौहर ने ऐसा खुलासा किया कि जाह्नवी समेत काजोल और ट्विंकल भी हैरान रह गईं।
दरअसल, शो के एक सेगमेंट में ‘सच या झूठ’ गेम खेला जा रहा था, जिसमें जाह्नवी कपूर ने करण जौहर को चुनौती दी कि वे अपने बारे में एक शर्मनाक सच और एक झूठ बोलें, ताकि बाकी लोग अंदाज़ा लगाएं कि कौन-सी बात सही है। करण ने अपनी शरारती मुस्कान के साथ जवाब दिया कि मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी और मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं।
यह सुनते ही जाह्नवी कपूर दंग रह गईं और बोलीं कि क्या। आप सच बोल रहे हैं? वहीं ट्विंकल खन्ना और काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। कुछ सेकंड बाद करण ने खुलासा किया कि उन्होंने यह बात सिर्फ मजाक में कही थी। करण बोले कि पहली बात सच है, लेकिन दूसरी मजाक थी। मैं आपके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं। हालांकि, यह विचार कई बार मन में आया जरूर है।
शो के दौरान माहौल हल्का-फुल्का और बेहद मजेदार रहा। इसके बाद काजोल और ट्विंकल ने करण से अक्षय कुमार, अजय देवगन और पहाड़िया ब्रदर्स को उनकी खूबसूरती के आधार पर रैंक करने के लिए कहा। करण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि अक्षय पहले, अजय दूसरे, और पहाड़िया ब्रदर्स तीसरे नंबर पर। वे मेरे सामने ही बड़े हुए हैं, वो मेरे अपार्टमेंट के नीचे रहते हैं।
ये भी पढ़ें- सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे आयुष्मान खुराना, ‘थामा’ की सफलता के लिए लिया बप्पा का आशीर्वाद
जाह्नवी कपूर ने भी इस बातचीत में हंसी-मजाक करते हुए कहा कि शिखर पहाड़िया घोड़े पर बहुत अच्छे लगते हैं। मुझे याद है जब रणवीर ने भी यही बात कही थी। इस पर सभी जोर से हंस पड़े। बता दें कि ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ ट्विंकल खन्ना और काजोल का नया टॉक शो है, जिसमें सेलिब्रिटीज अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं। यह शो हर गुरुवार को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है।